BSF Seized Heroin: बीएसएफ के जवानों को मिली बड़ी सफलता, करोड़ों रुपए की हेरोइन की जब्त, खपाने के फिराक में थे आरोपी |

BSF Seized Heroin: बीएसएफ के जवानों को मिली बड़ी सफलता, करोड़ों रुपए की हेरोइन की जब्त, खपाने के फिराक में थे आरोपी

BSF Seized Heroin: बीएसएफ के जवानों को मिली बड़ी सफलता, करोड़ों रुपए की हेरोइन की जब्त, खपाने के फिराक में थे आरोपी

Edited By :   Modified Date:  June 29, 2024 / 09:32 AM IST, Published Date : June 29, 2024/9:27 am IST

पंजाब। BSF Seized Heroin: पंजाब के अमृतसर में बॉर्डर सेक्योरिटी फोर्स को बड़ी सफलता मिली है। जहां बीएसएफ ने अमृतसर के कक्कड़ गांव के पास से 5.57 किलोग्राम हेरोइन जब्त किया गया है। बताया गया कि जब्त हेरोइन की कीमत लाखों करोड़ों में हैं। वहीं मिली जानकारी के अनुसार अमृतसर के कक्कड़ गांव के पास से 5.57 किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई। नशीले पदार्थ पीले रंग के चिपकने वाले टेप में लिपटे हुए थे।

Read More: Heavy Rain In Delhi: मानसून की पहली बारिश में ही लबालब हुई सड़कें, अस्पताल तक पहुंचा पानी, बंद किए गए AIIMS के सभी ऑपरेशन थियेटर 

वहीं 28 जून को शाम के समय बीएसएफ की खुफिया शाखा ने सीमा क्षेत्र में हेरोइन की खेप की मौजूदगी की सूचना साझा की। इसके बाद तलाशी अभियान चलाया गया। मिली जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए अमृतसर के छेहरटा पुलिस थाने की पुलिस ने राजा सांसी क्षेत्र के शिवा एन्क्लेव से दो मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 8.2 किलोग्राम हेरोइन बरामद की।

Read More: 6th Pay Commission Pay Matrix: सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में ताबड़तोड़ भर्ती, सावन शुरू होने से पहले दी बड़ी सौगात

BSF Seized Heroin:  बताया गया कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान अमृतसर के जठौल गांव के निवासी बचितर सिंह और छेहरटा में गुरु की वडाली के निवासी सन्नी के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।