पंजाब। BSF Seized Heroin: पंजाब के अमृतसर में बॉर्डर सेक्योरिटी फोर्स को बड़ी सफलता मिली है। जहां बीएसएफ ने अमृतसर के कक्कड़ गांव के पास से 5.57 किलोग्राम हेरोइन जब्त किया गया है। बताया गया कि जब्त हेरोइन की कीमत लाखों करोड़ों में हैं। वहीं मिली जानकारी के अनुसार अमृतसर के कक्कड़ गांव के पास से 5.57 किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई। नशीले पदार्थ पीले रंग के चिपकने वाले टेप में लिपटे हुए थे।
वहीं 28 जून को शाम के समय बीएसएफ की खुफिया शाखा ने सीमा क्षेत्र में हेरोइन की खेप की मौजूदगी की सूचना साझा की। इसके बाद तलाशी अभियान चलाया गया। मिली जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए अमृतसर के छेहरटा पुलिस थाने की पुलिस ने राजा सांसी क्षेत्र के शिवा एन्क्लेव से दो मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 8.2 किलोग्राम हेरोइन बरामद की।
BSF Seized Heroin: बताया गया कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान अमृतसर के जठौल गांव के निवासी बचितर सिंह और छेहरटा में गुरु की वडाली के निवासी सन्नी के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।
Punjab | BSF seized heroin worth 5.57 kg from near Kakkar village of Amritsar. The narcotics were wrapped in yellow colour adhesive tape. On 28th June, during the evening hours, BSF intelligence wing shared information about the presence of a consignment of heroin in the border… pic.twitter.com/rGz36sscuc
— ANI (@ANI) June 29, 2024