जयपुर, 25 मार्च (भाषा) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने भारतीय सीमा में अवैध रूप से घुस आई एक पाकिस्तानी महिला को पाक रेंजर्स को सौंप दिया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि इस महिला को मंगलवार को पाकिस्तानी रेंजर्स को सौंप दिया गया।
बीएसएफ के बयान के अनुसार पाकिस्तानी महिला हुमरा को मानवीय पहलू को देखते हुए सीमा सुरक्षा बल द्वारा अनूपगढ़ के बॉर्डर इलाके में पाक रेंजर्स को सुपुर्द किया गया।
यह पाकिस्तानी महिला 17 मार्च को गंगानगर सेक्टर के अनूपगढ़ क्षेत्र में भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर गयी थी।
भाषा पृथ्वी राजकुमार
राजकुमार
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)