बीएसएफ ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम की, 24 बांग्लादेशियों और दो रोहिंग्याओं को वापस खदेड़ा |

बीएसएफ ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम की, 24 बांग्लादेशियों और दो रोहिंग्याओं को वापस खदेड़ा

बीएसएफ ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम की, 24 बांग्लादेशियों और दो रोहिंग्याओं को वापस खदेड़ा

Edited By :  
Modified Date: January 12, 2025 / 10:16 PM IST
,
Published Date: January 12, 2025 10:16 pm IST

कोलकाता, 12 जनवरी (भाषा) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बांग्लादेश की सीमा पर घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम कर दिया और 24 बांग्लादेशियों तथा दो रोहिंग्याओं को वापस खदेड़ दिया। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के जवानों ने आठ मवेशियों के अलावा गांजा, अल्कोहल युक्त कफ सिरप फेंसेडिल और अन्य नशीले पदार्थों की भारत से बांग्लादेश तस्करी के प्रयासों को भी विफल कर दिया।

उन्होंने बताया कि शनिवार को उत्तर 24 परगना जिले में 20 बांग्लादेशियों और दो रोहिंग्याओं को रोका गया तथा वापस खदेड़ दिया गया, जबकि नादिया जिले में चार अन्य बांग्लादेशियों को वापस खदेड़ा गया।

बीएसएफ अधिकारी ने एक बयान में कहा, ‘‘पूछताछ के दौरान पता चला कि उनमें से अधिकतर लोग घर की देखभाल के काम और मजदूरी के काम के लिए मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद जा रहे थे।’’

अधिकारी ने बताया कि बांग्लादेश में तस्करी के लिए भेजी जा रही फेंसेडिल की खेप को पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में पकड़ लिया गया।

उन्होंने बताया कि जवानों ने तस्करों के चंगुल से आठ मवेशियों को मुक्त कराया।

भाषा

शुभम सुरेश

सुरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers