छत्तीसगढ़ दौरे पर आए BSF के महानिदेशक केके शर्मा भिलाई के साथ ही रायपुर और कांकेर में BSF के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए। भिलाई के रिसाली सेक्टर स्थित BSF कैंप में हुए सैनिक सम्मेलन में उन्होंने जवानों को उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया।
ये भी पढ़े़- ईद के बाद भी पाकिस्तान ने सीमा पर की गोलीबारी, एक जवान शहीद
इस दौरान केके शर्मा ने कहा, कि साल 2009 में कांकेर ज़िले में BSF को तैनात किया गया था। BSF अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभा रहा है। छत्तीसगढ़ में नक्सल मोर्चे पर BSF के जवानों की अहम भूमिका रही है।
ये भी पढ़ें- जूम एयर की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, यात्री सुरक्षित
BSF ने कांकेर जिले में सक्रिय 86 हार्डकोर नक्सलियों का सरेंडर कराया है। वहीं 8 खूंखार नकसलियों को मार गिराया, जबकि 7 सौ 40 नक्ससलियों को गिरफ्तार किया है और 2 सौ 59 से ज्यादा IED बरामद किया है।
वेब डेस्क, IBC24