बीएसएफ प्रमुख ने जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर परिचालन तैयारियों की समीक्षा की |

बीएसएफ प्रमुख ने जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर परिचालन तैयारियों की समीक्षा की

बीएसएफ प्रमुख ने जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर परिचालन तैयारियों की समीक्षा की

:   Modified Date:  June 28, 2024 / 08:12 PM IST, Published Date : June 28, 2024/8:12 pm IST

जम्मू, 28 जून (भाषा) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक नितिन अग्रवाल ने शुक्रवार को भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात जवानों की परिचालन तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने जवानों के पेशवर रुख और उनके समर्पण की सराहना की।

बीएसएफ प्रमुख का ‘जम्मू फ्रंटियर’ का दौरा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा दिल्ली में एक उच्च-स्तरीय बैठक आयोजित करने के कुछ दिनों बाद हुआ है। शाह ने जम्मू-कश्मीर में कई आतंकवादी घटनाओं के मद्देनजर सुरक्षा स्थिति का जायजा लेने और अमरनाथ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा के लिए यह बैठक बुलाई थी।

सीमा सुरक्षा बल के एक अधिकारी ने बताया कि अग्रवाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा स्थिति का आकलन करने के लिए बीएसएफ के जम्मू ‘फ्रंटियर’ के दो-दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचे।

अधिकारियों ने बताया कि सेक्टर कमांडर और बटालियन कमांडेंट ने बीएसएफ प्रमुख को सांबा सीमा क्षेत्र में तैनात सैनिकों की परिचालन तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

बीएसएफ के जम्मू ‘फ्रंटियर’ के महानिरीक्षक डी के बूरा ने अग्रवाल को एक व्यापक प्रस्तुति दी, जिसमें सीमा सुरक्षा के महत्वपूर्ण पहलुओं और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर प्रभुत्व बनाए रखने के लिए बीएसएफ की रणनीतियों को शामिल किया गया।

भाषा संतोष सुरेश

सुरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)