बीएसएफ ने तीन किलोग्राम हेरोइन और दो पिस्तौल के साथ चार लोगों को पकड़ा |

बीएसएफ ने तीन किलोग्राम हेरोइन और दो पिस्तौल के साथ चार लोगों को पकड़ा

बीएसएफ ने तीन किलोग्राम हेरोइन और दो पिस्तौल के साथ चार लोगों को पकड़ा

:   Modified Date:  October 25, 2024 / 10:44 PM IST, Published Date : October 25, 2024/10:44 pm IST

चंडीगढ़, 25 अक्टूबर (भाषा) बीएसएफ ने शुक्रवार को कहा कि उसने पंजाब के तरनतारन जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा के नजदीक चार लोगों के पास से हेरोइन और दो पिस्तौल बरामद होने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया।

खुफिया सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने सीमा बाड़ के पास एक स्थानीय किसान सहित तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार किया।

बल के एक प्रवक्ता ने बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली की गहन तलाशी लेने पर उनके पास से एक बैग बरामद हुआ, जिसमें 3.166 किलोग्राम वजन के हेरोइन के तीन पैकेट तथा दो पिस्तौल एवं खाली मैगजीन थी।

बीएसएफ ने कहा कि पकड़े गए तस्कर तरनतारन के गांव नौशेरा ढल्ला और जिला मोगा के गांव मुनहवा के रहने वाले हैं।

भाषा नोमान दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)