बीआरएस विधायकों ने रेवंत रेड्डी-अदाणी के कथित ‘गठजोड़’ के खिलाफ तेलंगाना विस के बाहर प्रदर्शन किया

बीआरएस विधायकों ने रेवंत रेड्डी-अदाणी के कथित ‘गठजोड़’ के खिलाफ तेलंगाना विस के बाहर प्रदर्शन किया

Edited By :  
Modified Date: December 9, 2024 / 01:50 PM IST
,
Published Date: December 9, 2024 1:50 pm IST

हैदराबाद, नौ दिसंबर (भाषा) तेलंगाना विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत से पहले सोमवार को विपक्षी दल भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के विधायकों ने रेवंत रेड्डी और गौतम अदाणी की तस्वीर वाली टी-शर्ट पहनकर यहां विरोध प्रदर्शन किया।

उन्होंने मुख्यमंत्री और उद्योगपति के बीच ‘अपवित्र गठजोड़’ का आरोप लगाया।

हालांकि, प्रदर्शनकारी बीआरएस विधायकों को पुलिस ने विधानमंडल परिसर के प्रवेश द्वार पर ही रोक दिया।

प्रदर्शनकारी विधायकों ने उनके खिलाफ की गई कार्रवाई पर आपत्ति जताते हुए कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री के विरुद्ध नारेबाजी की।

बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष के. टी. रामा राव ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी के अन्य सांसदों ने ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा अदाणी के बीच दोस्ती को उजागर करने वाली’ ‘टी-शर्ट’ पहनी थी।

रामा राव ने पत्रकारों से कहा, ‘‘हम तेलंगाना विधानसभा में भी ऐसा ही क्यों नहीं कर सकते? हम कह रहे हैं कि रेवंत रेड्डी और कांग्रेस छल-कपट में लिप्त हैं।’’

बाद में बीआरएस विधायकों को पुलिस वाहनों में भरकर ले गई।

भाषा

यासिर माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)