हैदराबाद, 13 दिसंबर (भाषा) भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामाराव ने शुक्रवार को अभिनेता अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी की आलोचना की और कहा कि उनके साथ एक ‘‘अपराधी’’ की तरह व्यवहार करना ‘‘अनुचित’’ है।
कांग्रेस सरकार पर कटाक्ष करते हुए राव ने कहा कि राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता की गिरफ्तारी दिखाती है कि शासकों में असुरक्षा की भावना चरम पर है।
राव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘ मेरी सहानुभूति भगदड़ के पीड़ितों के साथ है लेकिन वास्तव में कौन विफल रहा? अल्लू अर्जुन को एक सामान्य अपराधी के रूप में देखना अनुचित है, खासतौर पर उस चीज के लिए जिसके लिए वह सीधे तौर पर जिम्मेदार नहीं हैं।’’
राव ने सरकार के कथित अत्याचारी व्यवहार की निंदा की, साथ ही ‘‘सम्मान’’ और ‘‘गरिमापूर्ण आचरण’’ की आवश्यकता पर जोर दिया।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि हैदराबाद पुलिस ने अल्लू अर्जुन को उनकी नयी फिल्म ‘पुष्पा 2’ के प्रीमियर के दौरान एक महिला की मौत के सिलसिले में गिरफ्तार किया है।
भाषा शोभना अविनाश
अविनाश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)