बीआरएस नेता कविता ने कराई चिकित्सकीय जांच, तीन सप्ताह आराम की सलाह |

बीआरएस नेता कविता ने कराई चिकित्सकीय जांच, तीन सप्ताह आराम की सलाह

बीआरएस नेता कविता ने कराई चिकित्सकीय जांच, तीन सप्ताह आराम की सलाह

:   Modified Date:  October 1, 2024 / 10:14 PM IST, Published Date : October 1, 2024/10:14 pm IST

हैदराबाद, एक अक्टूबर (भाषा) भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की विधान परिषद सदस्य के. कविता ने मंगलवार को यहां एक निजी अस्पताल में चिकित्सकीय जांच कराई। कविता के निकटवर्ती सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि अस्पताल में जांच के बाद कविता अपने घर लौट गईं। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों ने उन्हें स्त्री रोग संबंधी समस्या के कारण तीन सप्ताह आराम करने की सलाह दी है।

उन्होंने बताया कि दिल्ली आबकारी नीति मामले में तिहाड़ जेल में रहने के दौरान कविता को स्त्री रोग संबंधी समस्याओं और तेज बुखार सहित कई स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ा।

उन्होंने बताया कि इससे पहले उनकी दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भी जांच हुई थी।

बीआरएस सुप्रीमो के. चंद्रशेखर राव की बेटी कविता को इस साल मार्च में गिरफ्तार किया गया था। उन्हें अगस्त में कथित दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मामले में उच्चतम न्यायालय द्वारा जमानत दिए जाने के बाद दिल्ली की तिहाड़ जेल से रिहा किया गया था।

भाषा रवि कांत रवि कांत अविनाश

अविनाश

अविनाश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)