बीआरएस नेता के. कविता की न्यायिक हिरासत 18 जुलाई तक बढ़ी |

बीआरएस नेता के. कविता की न्यायिक हिरासत 18 जुलाई तक बढ़ी

बीआरएस नेता के. कविता की न्यायिक हिरासत 18 जुलाई तक बढ़ी

:   Modified Date:  July 5, 2024 / 06:14 PM IST, Published Date : July 5, 2024/6:14 pm IST

नयी दिल्ली, पांच जुलाई (भाषा) दिल्ली की एक अदालत ने कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार के एक मामले में शुक्रवार को भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) नेता के कविता की न्यायिक हिरासत 18 जुलाई तक बढ़ा दी है।

विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने यह आदेश सुनाया।

केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी कविता को अप्रैल में तिहाड़ जेल से गिरफ्तार किया था। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद से वह तिहाड़ में बंद थीं।

ईडी ने कविता (46) को 15 मार्च को हैदराबाद में बंजारा हिल्स स्थित उसके आवास से गिरफ्तार किया था और वह इस मामले में न्यायिक हिरासत में थीं।

भाषा

शुभम माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)