'मुसलमान हो या पठान' के सवाल पर भाई यूसुफ ने इरफान को दिया ऐसा जवाब.. वीडियो हो गया वायरल | Brother Yusuf gave such an answer to Irfan on the question of 'Muslim or Pathan' .. The video went viral

‘मुसलमान हो या पठान’ के सवाल पर भाई यूसुफ ने इरफान को दिया ऐसा जवाब.. वीडियो हो गया वायरल

'मुसलमान हो या पठान' के सवाल पर भाई यूसुफ ने इरफान को दिया ऐसा जवाब.. वीडियो हो गया वायरल

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:35 PM IST
,
Published Date: June 3, 2020 7:28 am IST

नई दिल्ली। लॉकडाउन के दौरान क्रिकेट खिलाड़ियों से लेकर नेता और अभिनेता सारे सोशल मीडिया में सक्रिय हो गए हैं। सोशल मीडिया के जरिए ये फैंस से मुखातिब हो रहे हैं। भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने सोशल मीडिया पर एक मजेदार टिकटॉक वीडियो बनाया है। 

पढ़ें- घर वापसी कर रहे लोगों की मदद के लिए सड़क पर उतरे टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मो..

देखें वीडियो-

@irfanpathan_official

Pathannnnnnn…. @yusuf_pathan128 ##comedy ##fun ##with ##bhai ##lala ##brother

♬ original sound – innocent_sonu

इरफान पठान अपने भाई यूसुफ पठान के साथ वीडियो क्रिएट किया है। दोनों की जुगलबंदी देख आप हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे। वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। वीडियो में इरफान पठान भाई से पूछा रहे हैं कि ‘मुसलमान हो या पठान…’ इस पर यूसुफ ने गजब तरीके से जवाब दिया।

पढ़ें- टॉप फ्लॉप प्लेयर्स इलेवन में क्रिकेटर मनोज तिवारी को देखकर भड़की पत…

वीडियो में युसूफ जवाब देते हैं, ‘पठान हूं…’ इरफान पूछते हैं, ‘मतलब मुसलमान नहीं हो?’ फिर यूसुफ कहते हैं, ‘मुसलमान हूं…’ फिर इरफान कहते हैं, ‘एक जवाब दो..’ तो यूसुफ कंफ्यूज हो जाते हैं।

पढ़ें- 6 दिन कोमा में रहा ये इंग्लैंड का फुटबॉलर, होश आया तो बोलने लगा फ्र…

बता दें लॉकडाउन के दौरान घर बैठे सेलिब्रिटिज सोशल मीडिया के जरिए लोगों को भरपूर मनोरंजन कर रहे हैं। देश में अभी 30 जून तक के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। ऐसे में सेलिब्रिटज परिवार के साथ घर पर ही क्वॉलिटी टाइम बिता रहे हैं।