नयी दिल्ली, 18 नवंबर (भाषा) ब्रिटेन की लोकप्रिय संगीत बैंड ‘कोल्डप्ले’ जनवरी में अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में प्रस्तुति देगी जिसमें करीब एक लाख दर्शकों के शामिल होने की उम्मीद है।
शो के आयोजकों का मानना है कि यह संभवतः इस दशक का सबसे शानदार कार्यक्रम होगा और इससे न केवल ‘कोल्डप्ले’ की वैश्विक लोकप्रियता साबित होगी बल्कि अहमदाबाद और भारत के लिए भी यह गौरव का क्षण होगा।
उनका कहना है कि इस शो को प्रशंसकों की भारी मांग के कारण बैंड के ‘‘म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स वर्ल्ड टूर’’ में भारत को शामिल किया गया है।
सूत्रों के मुताबिक 25 जनवरी 2025 को होने वाले संगीत समारोह के लिए पहले से ही योजनाओं को अंतिम रूप दिया जा चुका है।
क्रिस मार्टिन के नेतृत्व वाला ‘कोल्डप्ले’ बैंड ‘ए स्काई फुल ऑफ स्टार्स’, ‘वीवा ला विडा’, ‘येलो’ और ‘पैराडाइज’ जैसे गानों के लिए दुनिया भर में लोकप्रिय है। बैंड , 26 जनवरी को अहमदाबाद में नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में अपना दूसरा संगीत कार्यक्रम प्रस्तुत करेगा।
भाषा धीरज रंजन
रंजन
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)