Bride lover attacked groom
जयपुर: Bride lover attacked groom देश में इस समय शादियों के सीजन चल रहा है। ऐसे में शादियों से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहता है। कई बार ऐसी घटनाएं सामने आते है जो शादियों में बाधा बन जाता है। ऐसा ही एक मामला राजस्थान से सामने आया है। जहां शादी समारोह के दौरान दुल्हन का पूर्व प्रेमी पहुंच जाता है। जिसके बाद वो स्टेज पर ही बवाल मचाने लगता है। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Bride lover attacked groom वायरल हो रहे इस वीडियो में दुल्हन का पूर्व प्रेमी सबसे पहले स्टेज पर चढ़ता है। जिसके बाद वो सीधा दूल्हे पर हमला करता है। बताया जा रहा है कि उसने दूल्हे पर चाकू से भी हमला किया, लेकिन सिर पर पगड़ी की वजह से दूल्हे को ज्यादा चोट नहीं लगी।
इस वीडियो में आरोपी युवक दुल्हन को गिफ्ट देते हुए पहले तो फोटो खिचवाता है और फिर अचानक दूल्हे पर ताबड़तोड़ हमला करता हुआ दिखाई दे रहा है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की है। पुलिस ने बतायास कि आरोपी शंकर लाल भारती पास के ही गांव का निवासी है।
आपको बता दें कि दुल्हन भीलवाड़ा के सरकारी स्कूल में शिक्षिक है। आरोपी शंकरलाल भी इसी स्कूल में दो साल पहले शिक्षक था, बाद में उसका तबादला दूसरे स्कूल में हो गया। स्कूल में साथ नौकरी करने के दौरान युवक-युवती के बीच दोस्ती हो गई।
दोनों ने एक-दूसरे से शादी करने का वादा किया था। लेकिन बाद में दुल्हन एक अन्य युवक से शादी करने को तैयार हो गई, जिससे नाराज होकर आरोपी युवक शादी समारोह में पहुंचा। समारोह में पहले तो आरोपी युवक ने दुल्हन को उपहार दिया, फिर दूल्हे पर हमला कर दिया।
Wanna be Kabir Singh kinda Kalesh b/w Ex-Boyfriend and Groom on Wedding Stage (The ex bf and Bride were Teacher in same school) Bhilwara RJpic.twitter.com/OkOiMbs5Yl
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) May 19, 2024