नई दिल्ली: Bride’s Boyfriend Reach on Stage सोशल मीडिया पर इन दिनों शादी ब्याह से जुड़े वीडियो की भरमार है। शादी समारोह के दौरान हुई नोक-झोंक के वीडियो सामने आते रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें जयमाला से पहले दुल्हन का प्रेमी आ पहुंचा और बोलने लगा कि काजल मैं तुमसे सच्चा प्यार करता हूं…।
Read More: स्कूल पर बरसाए बम.. बच्चों सहित 400 लोगों ने ली थी शरण
Bride’s Boyfriend Reach on Stage सामने आए चंद सेकंड के वीडियो में देख सकते हैं कि दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर खड़े हैं और एक-दूसरे को वरमाला पहना रहे हैं। इसमें दूल्हा अपनी दुल्हनिया को वरमाला पहना चुका है। हालांकि जैसे ही दुल्हन वरमाला उसके गले में डालने के लिए आगे बढ़ती है तुरंत नशे की हालात उसका कथित प्रेमी वहां पहुंच गया। वो उसे काजल नाम से पुकारते हुए अपने प्रेम का इजहार करने लगा। प्रेमी कहता है- ‘काजल तुम समाज की परवाह मत करो। मैं तुमसे से सच्चा प्यार करता हूं। काजल तुम सही बोलो ना। मैं तुमसे सच्चा प्यार करता हूं। तुम बोले काजल, तुम मुझसे प्यार करती हो ना?’
Read More: रईसजादे ने की ट्रैफिक जवान पर कार चढ़ाने की कोशिश, सरेराह की गुंडागर्दी
अब फ्रेम में जो कुछ नजर आता है सबसे ज्यादा मजेदार है। दरअसल दुल्हन उसकी बातों का दो टूक जवाब देते हुए कहती है, ‘मैं तुम्हे जानती भी नहीं हूं और प्यार की बात तो बहुत दूर हैं। चले जाओ यहां से..’ वीडियो इसके बाद जो कुछ होता है देखने लायक है। मजेदार वीडियो पिछले कुछ समय से अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जमकर देखा जा रहा है। इसे इंस्टाग्राम पर bhutni_ke_memes नाम के पेज पर भी अपलोड किया गया है। वीडियो पर नेटिजन भी जमकर कमेंट कर रहे हैं।
View this post on Instagram
घने कोहरे के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर 100 से…
2 hours agoअमृतसर पुलिस चौकी के बाहर तेज धमाका हुआ
10 hours ago