Bride Refuses Marry Because Groom is Not tell PM name in Ghazipur

प्रधानमंत्री के नाम को लेकर शादी के मंडप में बखेड़ा, नहीं बता पाया दूल्हा तो दुल्हन ने तोड़ा रिश्ता, फिर देवर के साथ…

प्रधानमंत्री के नाम को लेकर शादी के मंडप में बखेड़ा, Bride Refuses Marry Because Groom is Not tell PM name in Ghazipur

Edited By :  
Modified Date: June 19, 2023 / 09:58 PM IST
,
Published Date: June 19, 2023 9:58 pm IST

गाजीपुरः Bride Refuses Marry Because Groom  भारतीय शादी को लेकर कई तरह की खबरें आप पढ़े ही होंगे। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे अजीबो-गरीब मामले के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे। रस्म के दौरान एक साली ने दूल्हे से देश के प्रधानमंत्री का नाम पूछ लिया। लेकिन दूल्हा नहीं बता पाया। इसके बाद तो मामला पुलिस तक पहुंच गया। ये पूरा मामला उत्तर प्रदेश के गाजीपुर का है।

Read More : कांग्रेस के पूर्व सांसदों और विधायकों की बैठक,अगले लोकसभा चुनाव की रणनीति पर हुई चर्चा… 

Bride Refuses Marry Because Groom  मिली जानकारी के अनुसार सैदपुर थाना इलाके के नसीरपुर गांव निवासी शिव शंकर (27) पुत्र राम अवतार राम की शादी बसंत पट्टी गांव निवासी लखेदू राम की पुत्री रंजना से तय थी। शिव शंकर बारातियों संग 11 जून को लड़की के घर पहुंचा। रात को शिव शंकर की रीति रिवाज के साथ रंजना से शादी कराई गई। इसी दौरान सुबह के समय खिचड़ी की रस्म अदा करने के दौरान एक साली ने देश के प्रधानमंत्री का नाम पूछ लिया, लेकिन दूल्हा नहीं बता पाया। इस दशा में लड़की के परिजनों ने बातचीत की तो पता चला कि दूल्हा मंदबुद्धि है।

Read More : अमित शाह का भिलाई दौरा: 500 से ज्यादा जवान संभालेंगे सुरक्षा का जिम्मा, रविशंकर स्टेडियम में होगी सभा

‘छोटे बेटे से करवा दी शादी’

लड़के के पिता राम अवतार का आरोप है कि लड़की पक्ष के लोगों ने बड़े लड़के शिव शंकर को हाफ माइंड बताकर असलहे के दम पर छोटे लड़के अनंत से शादी करा दी। जबकि छोटे पुत्र अनंत की उम्र भी अभी कम है। जिसके बाद भी वे लोग शादी को मान्यता देते हुए बहू को लेकर घर आ गए। दूल्हे के पिता का आरोप है कि बीते शनिवार को लड़की पक्ष के लोग घर आकर बहू को जबरदस्ती ले जाने लगे। जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। दोनों पक्षों को सैदपुर थाना बुलाया गया। अब मामले का निस्तारण कराने की कोशिश थानाध्यक्ष की ओर से की गई है।

 
Flowers