Bride Refuses For Marry due to Mother in Law Misbehave in Mandap

होने वाली सास ने मंडप पर ही दुल्हन के साथ कर दी ऐसी हरकत, चीखते हुए बोली- नहीं करनी शादी, खाली हाथ लौटी बारात

होने वाली सास ने मंडप पर ही दुल्हन के साथ कर दी ऐसी हरकत! Bride Refuses For Marry due to Mother in Law Misbehave in Mandap

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:14 PM IST
,
Published Date: May 27, 2022 8:14 pm IST

मिर्जापुर: Bride Refuses For Marry प्रदेश के मिर्जापुर जिले में शादी समारोह के दौरान उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवती ने मांग में सिंदूर भरवाने से पहले सात फेरे लेने से इंकार कर दिया। बताया जा रहा है कि दुल्हन की होने वाली सास ने मंडप पर आकर उसके कान में ऐसी बात कह दी थी कि वह बौखला गई और शादी से इंकार कर दिया। वहीं, दुल्हन ने जब शादी से इंकार कर दिया तो बारात बैरंग ही लौट गई।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

Read More: 3 दिवसीय दौरे पर भोपाल पहुंचे राष्ट्रपति रामना​थ कोविंद, राज्यपाल मंगुभाई पटेल और सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एयरपोर्ट पर किया स्वागत

दुल्हन ने किया शादी से इंकार

Bride Refuses For Marry मिली जानकारी के अनुसार पारस बियार की बेटी की शादी चंदौली जनपद के त्रिभवनापुर गांव में लल्लू बियार के पुत्र सुनील कुमार के साथ तय हुई थी। बताया जा रहा है कि मंगलवार शाम को गाजे-बाजे के साथ बारात डोहरी गांव पहुंची थी। लेकिन सिंदूरदान से पहले दूल्हे की मां मुन्नी देवी ने 50 हजार रुपए और मोटर साइकिल की मांग रख दी। दहेज नहीं देने पर विवाह रोकने की धमकी दी। कन्या पक्ष के लोगों ने वर पक्ष को समझाने की काफी काशिश की, लेकिन वर पक्ष के लोग दहेज के बिना शादी करने से इंकार कर दिया।

Read More: ’20 रुपए देकर अंकल के साथ फरार हो गई मम्मी’, बच्चों ने पुलिस के सामने खोला महिला का राज 

दुल्हन पक्ष के लोगों ने बारातियों को बनाया बंधक

मामले की जानकारी होने के बाद दुल्हन ने ही शादी तोड़ दी और दूल्हे के साथ सात फेरे लेने से इनकार कर दिया। वहीं वर पक्ष के व्यवहार से नाराज कन्य पक्ष वालों ने मंडप में बारातियों को बंधक बना लिया। बाद में बात बिगड़ती देख वर पक्ष के लोग शादी के लिये तैयार हो गए, लेकिन युवती नहीं मानी और शादी करने से साफ इंकार कर दिया। मौके पर पहुंची डंवक पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया लेकिन बिना दुल्हन ही दूल्हे को लौटना पड़ा।

Read More: करणी सेना के सामने झुका बॉलीवुड का सबसे बड़ा फिल्ममेकर, ऑफिशियल लेटर जारी कर बदला नाम…

 
Flowers