Bride dies during her wedding reception on stage

शादी समारोह के दौरान दुल्हन की मौत, मंडप से उठनी थी डोली, लेकिन उठी अर्थी

शादी समारोह के दौरान दुल्हन की मौत, मंडप से उठनी थी डोली, लेकिन उठी अर्थी! Bride dies on stage during her photoshoot of wedding reception

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:20 PM IST
,
Published Date: February 15, 2022 8:49 am IST

बेंगलुरु: Bride dies during her wedding प्रदेश के कोलार शहर से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। दरअसल एक दुल्हन की शादी समारोह के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवती शादी के बाद रिसेप्सन के दौरान फोटो खिंचवा रही थी, इसी दौरान वह बेहोश होकर गिर पड़ी। इसके बाद दुल्हन की मौत हो गई। वहीं, दुल्हन के माता-पिता ने उसका अंग दान करने का फैसला लिया है। कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री केके सुधाकर ने युवती के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया है।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

Bride dies during her wedding यह घटना कर्नाटक के कोलार शहर की है। यहां 26 साल की चैत्रा की शादी हो चुकी थी और रिसेप्शन के दौरान चैत्रा दुल्हन बनकर मंच पर पहुंची और दूल्हे के साथ बैठ गई थी, तभी अचानक बेहोश होकर मंच पर ही गिर गई। तब तत्काल चैत्रा के परिजन उन्हें पास के अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें बैंगलोर निमहंस अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन उसे वहां ले गए तो डॉक्टरों ने उसे ब्रेन डेड घोषित कर दिया।

Read More: निजी वाहनों से नहीं वसूला जाएगा टोल टैक्स, टोल टैक्स संबंधी नीति में सरकार ने किए प्रावधान

चैत्रा के माता-पिता के लिए यह समय बहुत कठिनाई भरा था, लेकिन उन्होंने ऐसा निर्णय लिया कि वे समाज के लिए एक मिसाल बन गए। चैत्रा के माता-पिता ने अपनी ब्रेन डेड बेटी के अंग दान किए। इसके बाद कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के. सुधाकर ने उनके इस फैसले की सराहना की।

Read More: बिजली कंपनियों में होगी बंपर भर्ती, इंजीनियरिंग पास युवाओं को मिलेगा मौका