Bride dies in the bathroom | File Photo
रांची: Bride commits suicide झारखंड से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां बारात आते ही एक दुल्हन ने आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही बारातिशें और घरातियों के बीच हड़कंप मच गया। वहीं दूसरी ओर घटना के बाद बारातियों ने जमकर बवाल काटा। इधर सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह शव को पीएम के लिए भेजा और बारातियों का समझाया।
Bride commits suicide मिली जानकारी के अनुसार, घटना चतरा के यादव नगर टंडवा का है। दरअसल, यहां रहने वाली युवती का किसी और लड़के से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस बात की जानकारी जब उनके घर वालों को हुई तो उनके परिवार वालों ने युवती की शादी कही और तय कर दी गई।
Read More: राजधानी रायपुर में 27 लाख रुपए की लूट, दिनदहाड़े कारोबारी के दफ्तर में घुसे दो बाइक सवार
जिसके बाद रविवार को युवती की बारात उनके घर पर पहुंची। घराती वालों ने बारात का धूमधाम से स्वागत किया। बारातियों को भोजन कराया जा रहा था। इसी बीच शोर मचा की दुल्हन प्रमिला कच्छप ने जहरीली दवा खाकर आत्महत्या कर ली है।
जिससे शादी की पूरी खुशियां मातम में बदल गई। वहीं दूसरी ओर बारातियों ने जमकर बवाल काटा। इधर सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पीएम के लिए भेजा। जिसके बाद बारातियों को काफी समझाया।