(तस्वीरों के साथ जारी)
नयी दिल्ली, 11 सितंबर (भाषा) राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने डिजिटल क्षेत्र के कारण उत्पन्न चुनौतियों और आतंकवाद से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए ब्रिक्स देशों से मिलकर काम करने का बुधवार को आह्वान किया।
डोभाल ने सेंट पीटर्सबर्ग में ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका का संगठन) के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए बहुपक्षवाद में सुधार का आह्वान किया और कहा कि मौजूदा संरचनाएं आधुनिक खतरों और साझा चिंताओं के संवेदनशील मुद्दों से निपटने में सक्षम नहीं हैं।
सम्मेलन स्थल पर डोभाल ने चीनी विदेश मंत्री वांग यी के साथ संक्षिप्त बातचीत की।
डोभाल और वांग बृहस्पतिवार को ब्रिक्स सम्मेलन के इतर द्विपक्षीय बैठक करेंगे।
उन्होंने कहा, ‘‘आज की बैठक में व्यापक भागीदारी इस तथ्य की गवाही देती है कि यदि हमें विश्वसनीयता बहाल करनी है तो बहुपक्षवाद में सुधार की तत्काल आवश्यकता है।’’
डोभाल ने दिन के पहले भाग में आयोजित सत्रों के दौरान आईसीटी (सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी) से संबंधित मुद्दों और आतंकवाद सहित आधुनिक सुरक्षा चुनौतियों पर बात की और ब्रिक्स ढांचे के भीतर संयुक्त प्रयासों के माध्यम से उनका समाधान करने की आवश्यकता पर बल दिया।
ब्रिक्स देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों ने विश्व के सामने मौजूद सुरक्षा चुनौतियों की भी समीक्षा की।
यह तीन-दिवसीय सम्मेलन समूह के वार्षिक शिखर सम्मेलन से पहले हो रहा है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अगले महीने शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए मॉस्को जाने वाले ब्रिक्स नेताओं में शामिल होंगे।
रूस 22 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक कजान में शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा।
भाषा सिम्मी सुरेश
सुरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
थिएटर में मची भगदड़ की घटना में घायल लड़के के…
4 hours ago