पटना। BPSC Candidates Protest : बिहार की राजधानी पटना के गर्दनीबाग में बीपीएससी अभ्यर्थी धरना दे रहे हैं। इस बीच 21 दिसंबर, 2024 शनिवार की देर रात नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गर्दनीबाग धरना स्थल पर अभ्यर्थियों से मुलाकात किया। तेजस्वी यादव ने धरना स्थल पहुंचकर परीक्षा में गड़बड़ी पर सरकार को घेरा। इस बीच, पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का ताजा बयान सामने आया है।
BPSC अभ्यर्थियों के विरोध प्रदर्शन के दौरान राजद नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा, “… BPSC परीक्षा रद्द होनी चाहिए। सरकार पेपर लीक की जांच का आदेश भी नहीं देती। इस सरकार में पेपर लीक होना आम बात हो गई है। हम हर चीज पर नजर रख रहे हैं।”
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव कहते हैं, “हम उनकी मांग का समर्थन करते हैं और सरकार और बीपीएससी चेयरमैन से इस परीक्षा को रद्द करने का अनुरोध करते हैं। इसमें धांधली की बातें हो रही हैं, इसकी जांच होनी चाहिए। कई जगहों पर छात्रों को पेपर देरी से मिला, कई जगहों पर प्रश्नपत्र सील नहीं किया गया। हम इसे रद्द करने की मांग करते हैं और इसमें शामिल लोगों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। पेपर लीक के बाद लोगों में गुस्सा जरूर होगा। अगर किसी के साथ अन्याय हुआ तो तेजस्वी हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे।”
#WATCH | Patna, Bihar: RJD leader Tejashwi Yadav says, “We support their demand and request the government and BPSC chairman to cancel this exam. There are talks of rigging, it should be investigated… In many places, students got the paper late, in many places, the question… https://t.co/fQbk4W9Th7 pic.twitter.com/JsFaVDZRJM
— ANI (@ANI) December 21, 2024
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार को छात्रों से पहले बात करनी चाहिए यात्रा बाद में करना चाहिए। तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में निकम्में उपमुख्यमंत्री बन गए हैं, तेजस्वी के कारण आज बिहार के युवाओं को नौकरी मिल रही है, मैंने अपने 17 महीने के कार्यकाल में कितना नौकरी दिया वह सब दिखा है, मेरी तरफ से किए गए कार्य के कारण युवाओं को आज नौकरी मिल रही है।
BPSC Candidates Protest: पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों का धरना क्यों चल रहा है?
बीपीएससी परीक्षा में गड़बड़ी और पेपर लीक के आरोपों को लेकर बिहार के पटना में अभ्यर्थी धरना दे रहे हैं। उनका कहना है कि परीक्षा में धांधली हुई है और इसकी जांच होनी चाहिए।
तेजस्वी यादव ने बीपीएससी परीक्षा को लेकर क्या बयान दिया है?
तेजस्वी यादव ने कहा कि बीपीएससी परीक्षा को रद्द किया जाना चाहिए और इसमें गड़बड़ी की जांच की जानी चाहिए। उन्होंने पेपर लीक के मामलों पर सरकार को घेरा और इस मामले में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर क्या टिप्पणी की?
तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार को छात्रों से पहले बात करनी चाहिए और यात्रा बाद में करनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार के युवाओं को नौकरी देने में उनका बड़ा योगदान है।
BPSC Candidates Protest में कौन सी मुख्य मांगें उठाई जा रही हैं?
अभ्यर्थियों की मुख्य मांग है कि बीपीएससी परीक्षा को रद्द किया जाए, पेपर लीक की जांच हो और परीक्षा में धांधली से जुड़े मामलों की सख्त कार्रवाई की जाए।
तेजस्वी यादव ने छात्रों को समर्थन देने के लिए क्या कहा है?
तेजस्वी यादव ने छात्रों के साथ खड़े होने की बात कहते हुए उनका समर्थन किया और किसी भी प्रकार के अन्याय होने पर उनके साथ खड़ा होने का वचन दिया।