मुजफ्फरनगर: युवकों को अश्लील हकरत करने के जुर्म में उत्तर प्रदेश की एक अदालत ने एक महिला को दो दिन कैद की सजा सुनाई है, साथ ही 5 हजार रुपए जुर्माना भी लगाया है। बताया गया कि महिला को पुलिस ने लड़कों के साथ अश्लील हरकतें करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
मामला नई मंडी कोतवाली थाना क्षेत्र का है, जहां नसठ रोड स्थित गांव सहावली स्थित नाले की पटरी मार्ग पर तीन महिलाएं और दो पुरुष सार्वजनिक रूप से अश्लील हरकतें कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस की गश्त टीम वहां आ धमकी, जिसके बाद पुलिस ने शिकायत दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया। घटना 25 सितंबर 2016 की है।
Read More: भारतीय शेरों के सामने फिर ढेर हुए अंग्रेज, 205 रन में पूरी टीम लौटी पवेलियन
मामले में सुनवाई करते हुए न्यायाधीश ने दोषी महिला अभियुक्त को दो दिन के कारावास और पांच हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है। अभियोजन अधिकारी ने बताया कि जिले में पहली बार अश्लील हरकतें करने के मामले में किसी महिला को दोषी ठहराते हुए सजा सुनाई गई है।
Road Accident News: बस की टक्कर से कार के उड़े…
2 hours ago