boyfriend spends 70 Lakh on girlfriend, gf threatens to file rape case

बाप की जीवनभर की कमाई कर दिया गर्लफ्रेंड के लिए कुर्बान, मांगे वापस तो प्रेमिका बोली- फंसा दूंगी रेप केस में, फिर…

प्रेमिका बोली- फंसा दूंगी रेप केस में! boyfriend spends 70 Lakh on girlfriend, gf threatens to file rape case when asked to return money

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:06 PM IST, Published Date : January 27, 2022/8:36 pm IST

फतेहाबाद: boyfriend spends 70 Lakh  प्रदेश के फतेहाबाद जिले के रतिया शहर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। दरअसल एक युवक ने अपनी प्रेमिका पर बेशुमार दौलत लुटा दी, लेकिन प्रेमिका शातिर निकली है और जब प्रे​मी पैसे वापस मांगने लगा तो उसे झूठे रेप केस में फंसाने की बात कहने लगी। बताया जा रहा है कि प्रेमी ने अपने पिता के पैसे उड़ा दिए थे। पैसे लूट जाने से नाराज युवक ने अंतत: जहर खाकर खुदकुशी कर ली। सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस को मौके से सुसाइड नोट भी ​मिले हैं। फिलहाल मामले में पुलिस जांच कर रही है।

Read More: गणतंत्र दिवस पर स्कूली बच्चों ने लगाए मोदी-योगी जिंदाबाद के नारे, सोशल मीडिया में वीडियो वायरल, डीएम ने दिए जांच के आदेश 

boyfriend spends 70 Lakh  मिली जानकारी के अनुसार, हरियाणा के फ़तेहाबाद जिले के गांव बादलगढ़ के रहने वाले 28 साल के विक्रम नाम के युवक की फ़तेहाबाद निवासी शेफाली नाम की युवती से जान-पहचान हो गई। कुछ दिनों में ये जान-पहचान प्यार में बदल गई। मृतक विक्रम की मां रंजुबाला ने पुलिस में दर्ज कराई FIR में बताया कि फ़तेहाबाद की निवासी शेफाली रतिया के बैंक में काम करती है। इसके बाद उसने विक्रम को फंसाकर 70 लाख रुपए नकद और 10 तोला सोना ले लिया था। इस बीच विक्रम के सौतेले पिता ओमप्रकाश को विक्रम और शेफाली बीच गड़बड़ी कर किए जा रहे लेनदेन का पता चला। ओमप्रकाश ने विक्रम और शेफाली के खिलाफ धोखे से रुपए हड़पने का केस दर्ज करवाया।

Read More: राजधानी रायपुर में नाइट कर्फ्यू समाप्त, रात 12 बजे तक खुलें रहेंगे रेस्टोरेंट और होटल, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

शेफाली ने विक्रम को रुपए वापस मांगने पर रेप के झूठे केस में फंसाने की धमकी दे डाली। विक्रम ने शेफाली के साथ-साथ 40 लाख 30 हजार रुपए सरदूलगढ़ के गांव रुड़की के रूप नाम के शख्स को भी दे रखे थे, लेकिन अपने सौतेले पिता ओमप्रकाश को विक्रम रुपए लौटा नहीं पा रहा था। उसे कहीं से भी रुपए नहीं मिल रहे थे। चारों तरफ से खुद को फंसा देख विक्रम ने 25 जनवरी को अनाजमंडी में अपने सौतेले पिता की दुकान पर जहर खा लिया। उसे इलाज के लिए हिसार के अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। अस्पताल में विक्रम की जेब से एक सुसाइड नोट (Suicide note) भी पुलिस को मिला है। पुलिस ने सुसाइड नोट को कब्जे में लेकर विक्रम की मां रंजुबाला के बयान के साथ एफआईआर में दर्ज किया है।

Read More: छत्तीसगढ़: पुलिस विभाग में बड़ी संख्या में प्रमोशन, SI बनाए गए 46 ASI..देखें सूची