lover put his girlfriend to death: चंडीगढ़। सुखना लेक पर जालंधर के नूरमहल निवासी 22 वर्षीय अंजलि की हत्या करने वाले फरार प्रेमी को सेक्टर-26 थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान होशियारपुर के शेरपुर निवासी जगरूप सिंह के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि पिता की जगह पंजाब पुलिस में कांस्टेबल की नौकरी मिलने के बाद मृतक अंजलि अपने प्रेमी पर शादी के लिए दबाव बना रही थी।
वह शादी नहीं करना चाहता था और कई बार समझाया लेकिन अंजलि आए दिन दबाव बनाती रही। आरोपी ने अंजलि की गला दबाकर हत्या कर दी। सेक्टर-26 थाना पुलिस ने मृतका के पिता कुलबीर राम की शिकायत पर हत्यारे जगरूप सिंह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपी को आज मंगलवार को अदालत में पेश करेगी।
पिता की जगह नौकरी मिलने के बाद बनाया था दबाव
lover put his girlfriend to death: आरोपी जगरूप सिंह ने पुलिस को बताया कि अंजलि से सोशल मीडिया के जरिए बातचीत हुई थी। उनके पिता पंजाब पुलिस में हेड कांस्टेबल थे, जिनकी मृत्यु हो गई।
पिता की जगह उन्हें कांस्टेबल की नौकरी मिल गई। कुछ दिन पहले ज्वाइनिंग लेटर मिला था। ज्वॉइनिंग लेटर मिलते ही अंजलि ने शादी के लिए दबाव बनाया। शादी न करने पर उसे फंसाने की धमकी दे रही थी।
घने कोहरे के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर 100 से…
27 mins agoअमृतसर पुलिस चौकी के बाहर तेज धमाका हुआ
8 hours ago