नई दिल्ली। झारखंड की राजधानी रांची में एक प्रेमिका और उसके भाई की हत्या कर दी गई। इसके साथ ही युवक में प्रेमिका की मां पर भी तीन बार चाकू से वार कर जख्मी कर दिया। इस मामले में पुलिस ने एक 19 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
बताया जा रहा है कि आरोपी अर्पित ने कथित तौर पर लड़की की मां को तीन-चार बार चाकू मारा और चाकू टूटने के बाद उसने पास में पड़े हथौड़े से उनके ऊपर वार किया। पुलिस ने कहा कि मां का फिलहाल एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। जबकि लड़की और उसके भाई की मौके पर ही मौत हो गई। बता दें अर्पित लड़की से प्रेम करता था, लेकिन उसका परिवार इसके खिलाफ था। जिसके बाद 18 जून को तड़के पंद्रा इलाके के ओझा मार्केट में आरोपी अर्पित ने प्रेमिका और भाई की कथित तौर पर उनके घर में दोनों की हत्या कर दी।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि, ‘उस रात करीब साढ़े तीन बजे अर्पित लड़की के घर गया था। लड़की की मां की नींद खुलने पर उन्होंने बच्चों को आपत्तिजनक स्थिति में देखकर अर्पित को पीटना शुरू कर दिया। आरोपी ने लड़की की मां पर तीन-चार बार चाकू से वार किया। चाकू टूटते ही उसने एक हथौड़ा लिया जो वहां फ्रिज के ऊपर रखा था और उनके सिर पर मारा।’
इस घटना के दौरान जब चीख-पुकार सुनकर लड़की का भाई वहां पहुंचा तो अर्पित ने उसे भी हथौड़े से मारा और जब लड़की ने उसे रोकने की कोशिश की, तो आरोपी ने उसके सिर पर हथौड़े से वार किया और वह नीचे गिर गई। पुलिस ने बताया कि वारदात के बाद आरोपी घर से फरार हो गया था। पुलिस ने कहा कि उसे रविवार को गिरफ्तार किया गया।
असम: सड़क हादसे में अमेरिकी पर्यटक की मौत
6 hours ago