boy killed his girlfriend and her brother

ये कैसा प्यार! शादी के लिए राजी नहीं हुआ परिवार, सिरफिरे आशिक ने प्रेमिका और उसके भाई को उतारा मौत के घाट, मां पर भी किया जानलेवा हमला

ये कैसा प्यार! शादी के लिए राजी नहीं हुआ परिवार, सिरफिरे आशिक ने प्रेमिका और उसके भाई को उतारा मौत के घाट, मां पर भी किया जानलेवा हमला

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:02 PM IST
,
Published Date: June 28, 2022 1:31 am IST

नई दिल्ली। झारखंड की राजधानी रांची में एक प्रेमिका और उसके भाई की हत्या कर दी गई। इसके साथ ही युवक में प्रेमिका की मां पर भी तीन बार चाकू से वार कर जख्मी कर दिया। इस मामले में पुलिस ने एक 19 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

Read More : मशहूर कॉमेडियन का निधन, ‘सत श्री अकाल’ से की थी करियर की शुरूआत, इंडस्ट्री में शोक की लहर

मां पर किया चाकू से वार

बताया जा रहा है कि आरोपी अर्पित ने कथित तौर पर लड़की की मां को तीन-चार बार चाकू मारा और चाकू टूटने के बाद उसने पास में पड़े हथौड़े से उनके ऊपर वार किया। पुलिस ने कहा कि मां का फिलहाल एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। जबकि लड़की और उसके भाई की मौके पर ही मौत हो गई। बता दें अर्पित लड़की से प्रेम करता था, लेकिन उसका परिवार इसके खिलाफ था। जिसके बाद 18 जून को तड़के पंद्रा इलाके के ओझा मार्केट में आरोपी अर्पित ने प्रेमिका और भाई की कथित तौर पर उनके घर में दोनों की हत्या कर दी।

Read More : स्मार्ट क्लास में शिक्षक ने स्टूडेंट्स के साथ भोजपुरी अश्लील गाने पर किया डांस, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि, ‘उस रात करीब साढ़े तीन बजे अर्पित लड़की के घर गया था। लड़की की मां की नींद खुलने पर उन्होंने बच्चों को आपत्तिजनक स्थिति में देखकर अर्पित को पीटना शुरू कर दिया। आरोपी ने लड़की की मां पर तीन-चार बार चाकू से वार किया। चाकू टूटते ही उसने एक हथौड़ा लिया जो वहां फ्रिज के ऊपर रखा था और उनके सिर पर मारा।’

Read More : मुंबई को हराकर नई रणजी चैंपियन बनी मध्यप्रदेश की टीम, घर वापसी पर ढोल नगाड़ों के साथ हुआ भव्य स्वागत

भाई और प्रेमिक पर हथौड़े से वार

इस घटना के दौरान जब चीख-पुकार सुनकर लड़की का भाई वहां पहुंचा तो अर्पित ने उसे भी हथौड़े से मारा और जब लड़की ने उसे रोकने की कोशिश की, तो आरोपी ने उसके सिर पर हथौड़े से वार किया और वह नीचे गिर गई। पुलिस ने बताया कि वारदात के बाद आरोपी घर से फरार हो गया था। पुलिस ने कहा कि उसे रविवार को गिरफ्तार किया गया।

Read More : Horoscope 28 June: कन्या, मिथुन समेत इन राशियों को व्यापार में मिलेगी सफलता, जानिए आपकी राशि का हाल