“पुष्पा-2” की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ में घायल लड़के को वेंटिलेटर से हटाया गया |

“पुष्पा-2” की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ में घायल लड़के को वेंटिलेटर से हटाया गया

“पुष्पा-2” की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ में घायल लड़के को वेंटिलेटर से हटाया गया

Edited By :  
Modified Date: December 25, 2024 / 01:37 PM IST
,
Published Date: December 25, 2024 1:37 pm IST

हैदराबाद, 25 दिसंबर (भाषा) हैदराबाद में चार दिसंबर को ‘पुष्पा-2’ की स्क्रीनिंग के दौरान मची भगदड़ में घायल हुए आठ वर्षीय बच्चे का ऑक्सीजन और वेंटिलेटर सपोर्ट हटा दिया गया है, क्योंकि उसकी हालत में सुधार हो रहा है। लड़के के पिता भास्कर ने यह जानकारी दी।

हालांकि, भास्कर ने चिकित्सकों के हवाले से कहा कि लड़के को ठीक होने में समय लगेगा।

भास्कर ने यह भी कहा कि उन्हें ‘पुष्पा’ के अभिनेता अल्लू अर्जुन से 10 लाख रुपये का चेक मिला है और ‘पुष्पा’ फिल्म प्रोडक्शन हाउस और राज्य के सिनेमेटोग्राफी मंत्री कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी से भी अतिरिक्त मदद मिली है।

भास्कर से पूछा गया कि उन्होंने शिकायत वापस लेने की इच्छा क्यों व्यक्त की तो उन्होंने कहा कि उन्हें घटना के अगले दिन अल्लू अर्जुन के कर्मचारियों से समर्थन मिला और उन पर कोई दबाव नहीं था।

इस बीच, अस्पताल ने मंगलवार को कहा कि भगदड़ में घायल हुए श्रीतेज को किसी ऑक्सीजन या वेंटिलेटर सपोर्ट पर नहीं रखा गया है और उसकी हालत में सुधार हो रहा है।

स्वास्थ्य अपडेट में कहा गया है, ‘उसकी संवेदनाएं पहले जैसी ही हैं, वह अपने आप आंखें खोल लेता है और अपने आप अंग हिलाता है, लेकिन परिवार के सदस्यों को पहचान नहीं पाता।’

अस्पताल ने बताया कि लड़का आवाज होने पर जाग रहा है, लेकिन जो कहा जा रहा है, वह नहीं कर पा रहा। उसे ट्यूब से भोजन दिया जा रहा है और पिछले तीन दिन से उसे बुखार नहीं है।”

भाषा जोहेब नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers