नई दिल्ली: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लॉक डाउन कर दिया गया है। हालात को देखते हुए देश में फ्लाइट, ट्रेन, मेट्रो, बस और टैक्सी सहित आवागमन की सारी सुविधाएं बंद कर दी गई है। इसी बीच एयर इंडिया ने अपने डोमेस्टिक और इंटरनेशनल विमानों की बुकिंग 31 अप्रैल तक बदं कर दिया है।
Read More: लॉकडाउन, क्वारेंटाइन उल्लंघन एवं विदेश यात्रा की जानकारी छिपाने पर 29 अपराध दर्ज
इस संबंध में कंपनी के अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 30 अप्रैल तक के लिए सभी इंटरनेशनल और डोमेस्टिक फ्लाइट के लिए टिकट बुकिंग बंद कर दी गई है। कंपनी का कहना है कि 14 अप्रैल के बाद के सरकार के निर्णय का हम इंतजार कर रहे हैं।
Bookings now closed till 30th April from today for all domestic and international routes. We are awaiting a decision post 14th April: Air India pic.twitter.com/Cpdp5QcJOx
— ANI (@ANI) April 3, 2020
वहीं, विस्तारा के प्रवक्ता ने कहा है कि हम अभी से 15 अप्रैल से बुकिंग लेना जारी रखेंगे। मंत्रालय की ओर से कोई नई अधिसूचना आने पर हम आगे फैसला लिया जाएगा।
We will continue to take bookings from April 15 onwards as of now. We will take action otherwise if there is any new notification from the Ministry: Vistara Spokesperson #CoronavirusLockdown pic.twitter.com/1SAK1lfIWh
— ANI (@ANI) April 3, 2020
गौरतलब है लॉक डाउन किए जाने के बाद देश में सभी पब्लिक ट्रांसपोर्ट को 14 अप्रैल तक के के लिए बंद कर दिया गया था। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि 14 अप्रैल के बाद घरेलु विमान सेवा शुरू की जा सकती है।
Read More: दिल्ली अब तक कोरोना वारयस के 384 मामले, जिनमें से 259 मरकज के, 5 की मौत
पंजाब: नगर निकाय चुनाव के तहत सुबह नौ बजे तक…
46 mins agoराजस्थान के अनेक इलाकों में घना कोहरा
60 mins ago