स्कूलों में बम धमकी: ‘आप’ ने भाजपा पर बच्चों की सुरक्षा मामले में ‘ओछी राजनीति’ करने का आरोप लगाया |

स्कूलों में बम धमकी: ‘आप’ ने भाजपा पर बच्चों की सुरक्षा मामले में ‘ओछी राजनीति’ करने का आरोप लगाया

स्कूलों में बम धमकी: ‘आप’ ने भाजपा पर बच्चों की सुरक्षा मामले में ‘ओछी राजनीति’ करने का आरोप लगाया

Edited By :  
Modified Date: January 14, 2025 / 09:54 PM IST
,
Published Date: January 14, 2025 9:54 pm IST

नयी दिल्ली, 14 जनवरी (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी के संबंध में भाजपा के आरोपों को मंगलवार को खारिज कर दिया और प्रतिद्वंद्वी पार्टी पर बच्चों की सुरक्षा से जुड़े मुद्दे से राजनीतिक फायदा लेने के लिए विधानसभा चुनाव से पहले ‘‘मनगढ़ंत कहानियां गढ़ने’’ का आरोप लगाया।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से यह स्पष्ट करने की मांग कि क्या हाल में दिल्ली में 400 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने वालों से उनकी पार्टी का कोई संबंध है।

‘आप’ ने कहा, ‘‘पुलिस की ओर से अब तक कोई सबूत नहीं आया है’’ और गंभीर मुद्दों पर ‘‘ओछी राजनीति’’ करना भाजपा की परंपरा बन गई है।

दिल्ली पुलिस ने दावा किया था कि 12वीं कक्षा के एक छात्र ने शहर के 400 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की फर्जी धमकी दी थी और उसके माता-पिता का संबंध एक ऐसे गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) से है, जो एक राजनीतिक दल का समर्थन करता है।

पुलिस ने हालांकि राजनीतिक पार्टी के नाम का खुलासा नहीं किया है।

एक पुलिस अधिकारी ने यह भी कहा कि जांच के दौरान पाया गया कि एनजीओ ने संसद हमले के दोषी अफजल गुरु का भी समर्थन किया था।

पुलिस के निष्कर्षों को ‘बहुत संवेदनशील और गंभीर’ करार देते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राज्यसभा सदस्य सुधांशु त्रिवेदी ने दावा किया कि जांच के दौरान यह भी पाया गया कि छात्र के माता-पिता कुछ गैर-सरकारी संगठनों से जुड़े थे जो अतीत में ऐसी गतिविधियों में शामिल रहे हैं जिन्हें राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा माना जाता है।

उन्होंने यहां भाजपा मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘यह खबर गहरे संदेह पैदा कर रही है, क्योंकि हम सभी जानते हैं कि ‘आप’ के ऐसे अवांछित एनजीओ और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल अन्य लोगों से गहरे संबंध हैं।’’

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए त्रिवेदी पर कटाक्ष करते हुए उन्हें ‘‘नवनियुक्त दिल्ली पुलिस आयुक्त’’ कहा।

सिंह ने कहा ‘‘उन्हें (त्रिवेदी) ऐसी बातें पता हैं, जिनके बारे में पुलिस भी अनभिज्ञ है।’’

उन्होंने त्रिवेदी पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘वह पुलिस आयुक्त की तरह काम कर रहे हैं और ऐसी सूचनाएं साझा कर रहे हैं तथा ऐसी जानकारियां उजागर कर रहे हैं, जिनके बारे में पुलिस को भी पता नहीं है।’’

उन्होंने सवाल किया कि स्कूल को पहली बार बम की धमकी मिलने के आठ महीने बाद भाजपा इस मुद्दे को क्यों उठा रही है।

सिंह ने कहा, ‘‘पुलिस की ओर से अभी तक कोई सबूत नहीं आया है, जबकि भाजपा ने राजनीतिक लाभ के लिए अब इस मुद्दे को उठाया है और त्रिवेदी बेबुनियाद कहानियां गढ़ रहे हैं, जबकि दिल्ली विधानसभा चुनाव में मुश्किल से 15 दिन बचे हैं।’’

उन्होंने दावा किया कि भाजपा को दिल्ली की सुरक्षा की कोई चिंता नहीं है और उन्होंने रोहिणी में एक स्कूल के बाहर हुए बम विस्फोट, ‘‘गैंगवार की घटनाओं में हत्याएं और शहर में व्यापारियों को मिलने वाली जबरन वसूली की कॉल’’ का जिक्र किया’’। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अधीन है।

सिंह ने कहा, ‘‘यह बेहद शर्मनाक है कि भाजपा दिल्ली में स्कूली बच्चों की सुरक्षा से जुड़े मुद्दे पर ओछी राजनीति कर रही है। क्या भाजपा नेताओं को राजनीतिक फायदे के लिए ऐसे मुद्दे पर बात करते हुए शर्म नहीं आती?’’

उन्होंने यह भी पूछा कि पिछले वर्ष वृंदावन में प्रेम मंदिर, उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर और विभिन्न एयरलाइन को बम से उड़ाने की धमकी मिलने संबंधी हाल की घटनाओं पर क्या कार्रवाई की गई।

भाषा

देवेंद्र पवनेश

पवनेश

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers