चेन्नई, चार फरवरी (भाषा) चेन्नई हवाई अड्डे पर एक अंतरराष्ट्रीय विमानन कंपनी के विमान में बम होने की धमकी मिलने के बाद प्राधिकारी सतर्क हो गए। हालांकि जांच के बाद यह सूचना गलत निकली। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों को विमान में बम होने की सूचना फोन पर मिली थी।
उन्होंने बताया कि विमान में 237 यात्री सवार थे। विमान को सुरक्षित उतारा गया जिसके बाद उसकी गहन जांच की गई, लेकिन विमान में कोई विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला।
भाषा सुरभि सिम्मी
सिम्मी
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)