दिल्ली के छह स्कूलों में बम की धमकी से दहशत, इस सप्ताह दूसरी घटना |

दिल्ली के छह स्कूलों में बम की धमकी से दहशत, इस सप्ताह दूसरी घटना

दिल्ली के छह स्कूलों में बम की धमकी से दहशत, इस सप्ताह दूसरी घटना

Edited By :  
Modified Date: December 13, 2024 / 01:07 PM IST
,
Published Date: December 13, 2024 1:07 pm IST

(फोटो के साथ)

नयी दिल्ली, 12 दिसंबर (भाषा) दिल्ली के छह स्कूलों को शुक्रवार सुबह बम की धमकी मिली, जिसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई और अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल से लेने के लिए तुरंत वहां पहुंचे।

इससे पहले नौ दिसंबर को भी स्कूलों को इसी तरह की बम की धमकी की सूचना मिली थी। तब कम से कम 44 स्कूलों को ईमेल के जरिए बम की धमकियां मिली थीं। बाद में पुलिस ने उन धमकियों को गलत बताया था।

दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि धमकी के संबंध में पहली कॉल सुबह चार बजकर 21 मिनट पर आई तथा इसके बाद बम की धमकी के कई फोन आते रहे।

उन्होंने बताया कि अग्निशमन विभाग, पुलिस और बम निरोधक टीम, श्वान दस्तों के साथ स्कूलों में पहुंच गई हैं और जांच कर रही हैं।

अपने बच्चों को छोड़ने आए कई माता-पिता उन्हें स्कूल के गेट से वापस ले जाते देखे गए, जबकि जिनके बच्चे पहले से ही परिसर में थे वे उन्हें लेने के लिए वापस आए।

इस बीच, स्कूल प्रशासन ने दिन के लिए ऑनलाइन कक्षाएं शुरू कर दीं।

रोहिणी स्थित वेंकटेश्वर ग्लोबल स्कूल के चेयरमैन राजीव सोलंकी ने कहा, ‘‘जब हमें ईमेल मिला तो सबसे पहले हमने पुलिस को सूचित किया। हालांकि, उस समय तक छात्र आने शुरू हो चुके थे। हमने तुरंत उन्हें वहां से हटाया, उनके अभिभावकों को सूचित किया और आज की कक्षाएं पूर्वाह्न 11 बजे से ऑनलाइन कर दी गईं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘स्कूल को पहले भी इसी तरह की धमकी मिली थी, जिससे न केवल अभिभावकों और छात्रों में भय की भावना पैदा हुई, बल्कि उनकी पढ़ाई भी बाधित हुई।’’

शुक्रवार को मिली धमकियों में जिन स्कूलों को निशाना बनाया गया है उनमें पश्चिम विहार स्थित भटनागर इंटरनेशनल स्कूल, श्रीनिवासपुरी स्थित कैम्ब्रिज स्कूल, ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित डीपीएस अमर कॉलोनी, डिफेंस कॉलोनी स्थित साउथ दिल्ली पब्लिक स्कूल, सफदरजंग स्थित दिल्ली पुलिस पब्लिक स्कूल और वेंकटेश्वर ग्लोबल स्कूल शामिल हैं।

एक पुलिस सूत्र ने बताया कि ये ईमेल रात 12 बजकर 54 मिनट पर प्राप्त हुए, जिनमें भेजने वाले ने स्कूलों में ‘‘अभिभावक-शिक्षक मुलाकात’’ (पीटीएम) और ‘‘खेल दिवस’’ ​​गतिविधियों का उल्लेख किया था।

सूत्र ने बताया कि पत्र भेजने वाले ने यह भी धमकी दी कि शुक्रवार और शनिवार को ‘‘स्कूलों में बम विस्फोट होंगे’’।

कैम्ब्रिज स्कूल की प्रधानाचार्य माधवी गोस्वामी ने बताया कि उन्हें नियमित जांच के दौरान ईमेल मिला और उन्होंने सुबह पांच बजकर 50 मिनट पर पुलिस को सूचित किया।

गोस्वामी ने कहा, ‘‘पुलिस तुरंत हरकत में आ गई और हमें पूरी जांच का आश्वासन दिया। हमने अभिभावकों को स्थिति के बारे में सूचित किया और दिन के लिए सभी कक्षाएं ऑनलाइन कर दीं।’’

साउथ दिल्ली पब्लिक स्कूल के सुरक्षा गार्ड कर्मवीर ने बताया कि उन्हें सुबह सात बजकर 20 मिनट पर एक संदेश मिला, जिसके बाद उन्होंने बच्चों के साथ स्कूल आने वाले अभिभावकों से वापस लौटने के लिए कहना शुरू कर दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘कुछ छात्र पहले से ही परिसर में थे और उन्हें भी वापस घर भेज दिया गया।’’

भाषा सुरभि मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers