बम की धमकी: ‘एयर इंडिया एक्सप्रेस’ के विमान को आपात स्थिति में जयपुर उतारा गया |

बम की धमकी: ‘एयर इंडिया एक्सप्रेस’ के विमान को आपात स्थिति में जयपुर उतारा गया

बम की धमकी: ‘एयर इंडिया एक्सप्रेस’ के विमान को आपात स्थिति में जयपुर उतारा गया

:   Modified Date:  October 19, 2024 / 10:03 AM IST, Published Date : October 19, 2024/10:03 am IST

जयपुर, 19 अक्टूबर (भाषा) विमानन कंपनी ‘एयर इंडिया एक्सप्रेस’ की दुबई से जयपुर आ रही उड़ान को बम की धमकी मिलने के बाद शुक्रवार देर रात यहां हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतारा गया। हालांकि, जांच के बाद यह धमकी ‘‘अफवाह’’ निकली। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि विमान में बम की धमकी के बारे में अधिकारियों को सूचित किए जाने के बाद जयपुर हवाई अड्डे पर आपात स्थिति घोषित कर दी गई। एक अधिकारी ने बताया कि 189 यात्रियों के साथ विमान देर रात एक बजकर 20 मिनट पर हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतरा। उन्होंने बताया कि विमान की गहन जांच की गई, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।

उल्लेखनीय है कि हाल में अनेक घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में बम होने की धमकियां मिली हैं। इस तरह की अधिकतर धमकियां सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुईं और वे सभी अफवाह निकलीं। इस सप्ताह 20 से अधिक विमानों में बम होने की धमकियां मिलीं जिसके कारण उड़ानों का मार्ग परिवर्तित करना पड़ा व उनके समय बदलना पड़ा।

भाषा पृथ्वी सिम्मी

सिम्मी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)