नई दिल्ली : Bomb flight lands safely at Chinese airport : ईरानी बम वाली फ्लाइट की खबर से चार देशों में हड़कंप मच गया था। पाकिस्तान से एक कॉल आने के बाद 1 घंटे के लिए दिल्ली एयरपोर्ट और देश भर की सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया था। बताया गया कि बम वाला ये विमान दिल्ली के एयरस्पेस में उतरना चाहता था लेकिन इंडियन एयरफोर्स ने इस विमान को जयपुर या फिर चंडीगढ़ में उतरने का ऑप्शन दिया था इस विमान के क्रू ने ये स्वीकार नहीं किया।
प्रख्यात पार्श्वगायक पी. जयचंद्रन का निधन
8 hours ago