Bomb Blast In Palamu: रांची। पलामू जिले के मनातू थाना क्षेत्र के नौडीहा गांव में कबाड़ा तोड़ने के दौरान बम फटने से कबाड़ी दुकानदार मोटू मियां के अलावा तीन नाबालिगों की मौत घटनास्थल पर हो गयी, जबकि तीन नाबालिग गंभीर रूप से घायल हैं। इन्हें बेहतर इलाज के लिए एमएमसीएच मेदिनीनगर में भर्ती कराया गया है। घटना रविवार शाम पांच बजे की बतायी जा रही है।
इस जगह पलामू में हुए बम विस्फोट में मोटू मियां, उसका बच्चा, हजरत अंसारी व चरकू अंसारी के नाबालिग बच्चों की मौत हो गयी। विस्फोट में मोटू मियां के दोनों पैर और हाथ उड़ गए थे, जबकि तीन नाबालिग गंभीर रूप से घायल हैं। इन्हें बेहतर इलाज के लिए एमएमसीएच मेदिनीनगर में भर्ती कराया गया है। इधर, हादसे से इलाके में दहशत का माहौल है।
read more: नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी ने कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न, गिरफ्तारी पर आयोग से हस्तक्षेप की मांग की
मिली जानकारी के अनुसार मोटू मियां की कबाड़ी दुकान है। ग्रामीणों ने बताया कि मोटू मियां कबाड़ा तोड़ रहा था। इसी दौरान विस्फोट हो गया। सुबह में कबाड़ा खरीदने क्षेत्र में गया था। लौटने के बाद वह माप-तौल कर रहा था। इसी क्रम में बंद टिफिन तराजू से गिरने के बाद विस्फोट हो गया।
read more: वॉरंट जारी होने के बावजूद पूर्व प्रत्याशी की ‘‘सुरक्षा’’ में पुलिस तैनात, कांग्रेस ने जताई आपत्ति
Srijana Vs Nikita : खत्म हुई प्यार की 2 कहानी!…
27 mins agoईडी सिर्फ ‘आपराधिक साजिश’ के आधार पर धन शोधन का…
40 mins ago