Bolero hit the bike, two youths flew in the air, one died in the accident

बोलेरो ने बाइक को मारी टक्कर, हवा में उड़े दो युवक, हादसे में एक की मौत

Bolero hit the bike, two youths flew in the air, one died in the accident : जोधपुर के बोरानाडा क्षेत्र से एक रोंगेटे खड़े कर देने वाला सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। तेज रफतार बोलेरो चालक ने लापरवाही पू्र्वक गाड़ी चलाते हुए बाइक

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:10 PM IST
,
Published Date: June 6, 2022 6:00 am IST

जोधपुर । जोधपुर के बोरानाडा क्षेत्र से एक रोंगेटे खड़े कर देने वाला सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। तेज रफतार बोलेरो चालक ने लापरवाही पू्र्वक गाड़ी चलाते हुए बाइक सवार दो युवको को टक्कर मार दी। बोलेरो के टक्कर से दोनो युवक हवा में उड़ गए और काफी दूर जाकर जमीन पर जा गिरे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बाइक सवार दोनो युवक सगे भाई थे।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

यह भी पढ़े : आशिक की आई शामत, हजारों ग्रामीणों ने की जमकर धुनाई, पुलिस ने जैसे तैसे जान बचाई… 

वीडियो में यह साफ तौर पर देखा जा सकता है कि बोलेरो की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर लगते ही बाइक व दोनों भाई करीब दस-बारह फीट तक दूर जाकर गिरे। नतीजन दोनो भाई बुरी तरह से जख्मी हो गए। बोलेरो चालक ने दोनो भाई को एम्स ले गया, जहां इलाज के दौरान एक भाई की मृ्त्यु हो गई। जिसका नाम दुसाल बताया जा रहा है। वहीं दूसरा भाई अजय पांव में फ्रैक्चर के चलते अस्पताल में भर्ती है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और परिजन एम्स पहुंचे। मृतक के चाचा जसराज ने बोलेरो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया।

यह भी पढ़े : फिल्मी है ऑलराउंडर शिवम दुबे की लव स्टोरी, मुस्लिम लड़की को दिल दे बैठे थे क्रिकेटर, जाने क्यों कहा – हमने प्यार से प्यार किया जो मोहब्बत से ज्यादा था…

 
Flowers