पेल्लाकुरु (आंध्र प्रदेश), दो जनवरी (भाषा) तिरुपति जिले में ‘बॉयलर’ में विस्फोट हो जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
तिरुपति के पुलिस अधीक्षक एल. सुब्बा रायुडू ने बताया कि स्पांज आयरन को पिघलाकर लोहे के गोले बनाने वाली एमएस अग्रवाल कंपनी में बुधवार देर रात विस्फोट हो गया।
सुब्बा रायुडू ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘ इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि चार अन्य लोगों को हल्की चोटें लगी हैं।’’ उन्होंने कहा कि औद्योगिक सुरक्षा समिति, विस्फोट के वास्तविक कारणों का पता लगाएगी।
सभी घायलों का उपचार किया जा रहा है और इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है।
भाषा यासिर नरेश
नरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
सरपंच हत्या मामले में पुणे से पकड़े गए दो लोग…
38 mins ago