Body of Sidhu Moose Wala reaches Musa, the last rites will be held today

गृह ग्राम मूसा पहुंचा सिद्धू मूसेवाला का पार्थिव शरीर, आज होगा अंतिम संस्कार, शरीर की हालत देखकर सिहर गए गांव वाले

गृह ग्राम पहुंचा सिद्धू मूसेवाला का पार्थिव शरीर, आज होगा अंतिम संस्कार! Body of Sidhu Moose Wala reaches Musa, the last rites will be held

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:45 PM IST
,
Published Date: May 31, 2022 10:17 am IST

मनसा: Sidhu Moose Wala last rites  पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद देशभर में शोक की लहर है। इस घटना के बाद जहां एक ओर विपक्ष लगातार प्रदेश सरकार पर हमलावर है तो वहीं दूसरी ओर मूसेवाला के परिजन मामले की जांच करने की मांग कर रहे हैं। इसी बीच आज मूसेवाला का पार्थिव शरीर उनके गृहग्राम मूसा पहुंचा। बताया जा रहा है कि आज सिद्धू मूसेवाला का अंतिम संस्कार किया जाएगा।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

Read More: सहारा इंडिया के निवेशकों को जल्द वापस मिलेंगे पैसे, जिला कलेक्टर ने किया समिति का गठन

शरीर पर मिले 2 दर्जन से ज्यादा घाव

Sidhu Moose Wala last rites  वहीं, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उनके शरीर पर करीब दो दर्जन चोट के निशान मिले हैं, जो कि गोली लगने की वजह से हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि ज्यादा खून बहने से उनकी मौत हो गई। सूत्रों के मुताबिक, मूसेवाला के अंदरूनी अंगों में चोट के निशान थे और उनकी खोपड़ी में भी एक गोली लगी थी। मालूम हो कि मानसा जिले के जवाहरके गांव में रविवार को मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

Read More: ऑनलाइन होती थी लड़कियों की बुकिंग, तस्वीर भेजकर तय होती थी ​कीमत, दरिंदों ने कई छात्राओं को फंसाया

आज होगा अंतिम संस्कार

मूसेवाला की बॉडी से लिए गए सैंपल्स जांच के लिए भेजे गए हैं। पोस्टमार्टम के नतीजों को अब तक पुलिस के साथ साझा नहीं किया गया है। इस बीच, अधिकारियों ने कहा कि मूसेवाला की हत्या के सभी संदिग्धों की पहचान कर ली गई है और उनकी तलाश जारी है। पंजाब पुलिस ने उनकी हत्या में शामिल एक संदिग्ध को सोमवार को हिरासत में लिया।

Read More: Weather Update : 15 जून तक नहीं मिलेगा नौतपा से राहत, इन शहरों में हल्की बारिश की संभावना

 
Flowers