नई दिल्ली: Bank Bharti 2025 अगर आप भी बैंक में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। यह अवसर उन उम्मीदवारों के लिए है, जो बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाने का सोच रहे हैं।
Read More: आज इन तीन राशियों पर जमकर बरसेगी गणपति की कृपा, मिलेगा शुभ समाचार, धन लाभ के बन रहे योग
Bank Bharti 2025 बैंक ऑफ बड़ौदा ने कुल 1276 स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती की प्रक्रिया 28 दिसंबर 2024 से शुरू हुई थी और अब इसकी अंतिम तिथि 17 जनवरी है। इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 17 जनवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन आधारित है। इच्छुक उम्मीदवार बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाइट www.bankofbaroda.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 जनवरी 2025 है।
बैंक ऑफ बड़ौदा भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे चयन प्रक्रिया के लिए सफलतापूर्वक पंजीकरण करने के लिए आयु सीमा सहित निर्धारित पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं। चयन प्रक्रिया में ऑनलाइन लिखित परीक्षा, साइकोमेट्रिक टेस्ट और संभावित रूप से ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू होगा। इन सभी के प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट पद के अनुसार ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री धारक होने चाहिए। इसके अलावा MBA / PGDM, CA/CFA/CMA की डिग्री होनी चाहिए। वहीं बीई और बीटेक की डिग्री होनी चाहिए। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र सीमा 24 से 34 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।
बैंक ऑफ बड़ौदा स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती 2025 के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। जनरल, EWS और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 600 रुपए निर्धारित है जबकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों के लिए यह शुल्क 100 रुपये है।