महाराष्ट्र: कोरोना संक्रमण के बीच बीएमसी ने सुबह 7 बजे से शाम 8 बजे तक शराब बिक्री की अनुमति दे दी है। बीएमसी की ओर से जारी निर्देश के अनुसार लाइसेंस धारक शराब दुकान संचालक होम डिलीवरी कर सकेंगे। हालांकि बीएमसी ने यह भी कहा है कि शराब की होम डिलीवरी के दौरान कोविड गाइडलाइन का पालन किया जाए।
महाराष्ट्र के नागपुर में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है। बीते 24 घंटे में यहां कोरोना के 5131 नए मामले सामने आए हैं जबकि 65 लोगों की मौत दर्ज की गई है। इस दौरान 2837 लोग स्वस्थ भी हुए। इसके बाद महाराष्ट्र में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 2 लाख 71 हजार 355 हो गई है। अब तक प्रदेश में कुल 2 लाख 14 हजार 073 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। महाराष्ट्र में अब तक 5706 संक्रमितों की मौत हो चुकी है और 51576 संक्रमितों का उपचार जारी है।
Maharashtra: BMC allows wine shops to sell liquor as per the License issued to concerned shops. They can sell liquor only through home delivery service between 7.00 am to 8.00 pm and delivery executives must follow #COVID19 protocols.
— ANI (@ANI) April 10, 2021