दो व्यापारिक समूहों के खिलाफ इनकम टैक्स की छापामार कार्रवाई, 250 करोड़ रुपये के कालेधन का खुलासा | Black money worth Rs 250 crore detected during raids against two business groups

दो व्यापारिक समूहों के खिलाफ इनकम टैक्स की छापामार कार्रवाई, 250 करोड़ रुपये के कालेधन का खुलासा

दो व्यापारिक समूहों के खिलाफ छापेमारी के दौरान 250 करोड़ रुपये के कालेधन का पता चला

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:09 PM IST
,
Published Date: October 10, 2021 2:55 pm IST

नयी दिल्ली, 10 अक्टूबर (भाषा) आयकर विभाग ने तमिलनाडु में सिल्क साड़ियों के व्यापार और चिटफंड में शामिल दो कारोबारी समूहों के खिलाफ छापेमारी के दौरान 250 करोड़ रुपये से अधिक की अघोषित आय का पता लगाया है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने रविवार को यह जानकारी दी।पांच अक्टूबर को कांचीपुरम, वेल्लोर और चेन्नई में 34 स्थानों पर तलाशी ली गई।

सीबीडीटी ने कहा कि चिट फंड के व्यापार में शामिल समूह एक अनधिकृत कारोबार चला रहा था और पिछले कुछ वर्षों में 400 करोड़ रुपये से अधिक के सभी निवेश और भुगतान पूरी तरह से नकद में किए गए थे। सीबीडीटी द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, समूह ने कथित तौर पर कमीशन और लाभांश के माध्यम से बेहिसाब आय अर्जित की थी।

read more: कांग्रेस को जल्द मिलेगा रेगुलर अध्यक्ष? 16 अक्टूबर को CWC की बैठक में संगठनात्मक चुनावों को मिल सकती है मंजूरी

सीबीडीटी ने कहा, ”समूह ने नकद वित्तपोषण से बेहिसाब ब्याज आय अर्जित कर बेहिसाब निवेश और खर्च किया था।” सीबीडीटी आय कर विभाग के लिए नीति तैयार करता है। बोर्ड ने कहा कि समूह के सदस्यों के स्वामित्व वाली संपत्तियों में महलनुमा घर और फार्म हाउस शामिल हैं। बयान में कहा गया है कि 1.35 करोड़ रुपये की बेहिसाब नकदी और 7.5 किलोग्राम सोने के आभूषण जब्त किए गए और 150 करोड़ रुपये से अधिक की अघोषित आय का पता चला।

रेशम साड़ियों के व्यापार में शामिल समूह के बारे में जानकारी देते हुए सीबीडीटी ने कहा कि पिछले चार वर्षों के दौरान इसकी बिक्री में कमी के सबूत मिले हैं।बयान में दावा किया गया है कि एक कस्टमाइज्ड सॉफ्टवेयर एप्लिकेशन के माध्यम से बिक्री के आंकड़ों में हेराफेरी का पता चला है।

read more: इस साल विज्ञान क्षेत्र के नोबेल विजेताओं मे कोई महिला नहीं, स्टेम क्षेत्र में पुरुषों का वर्चस्व

बोर्ड ने आरोप लगाया, ”इस तरह के जोड़तोड़ के बाद, समूह के सदस्य नियमित रूप से बेहिसाब नकदी निकालते थे, और भूमि और भवनों में बेहिसाब निवेश करते थे।” सीबीडीटी ने कहा कि समूह के सदस्य ऐशो-आराम की जीवन शैली पर भारी नकदी खर्च करते थे। वे नकद ऋण देते थे / चुकाते थे और चिट फंड आदि में निवेश करते थे।”

बयान में कहा गया है कि 44 लाख रुपये की बेहिसाब नकदी और 9.5 किलोग्राम सोने के आभूषण जब्त किए गए और इस समूह में अब तक 100 करोड़ रुपये से अधिक की अघोषित आय का पता चला है।

 

 
Flowers