मंगलूरु, चार जून (भाषा) कर्नाटक की उत्तर कन्नड़ सीट से भाजपा उम्मीदवार विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी ने कांग्रेस की डॉ. अंजली निंबालकर को तीन लाख से ज्यादा मतों के अंतर से पराजित कर दिया।
उत्तर कन्नड़ लोकसभा सीट की निर्वाचन पदाधिकारी एवं जिले की उपायुक्त गंगूबाई रमेश मानाकर ने बताया कि भाजपा के उम्मीदवार हेगड़े ने कांग्रेस की डॉ.निंबालकर को 3,37,428 मतों से पराजित कर यह सीट जीती।
उन्होंने बताया कि हेगड़े को कुल 7,82,495 मत प्राप्त हुए जबकि डॉ. अंजली निंबालकर को कुल 4,45,067 मत प्राप्त हुए।
भाषा इन्दु नोमान
नोमान
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)