मंगलूरु, चार जून (भाषा) कर्नाटक की उत्तर कन्नड़ सीट से भाजपा उम्मीदवार विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी ने कांग्रेस की डॉ. अंजली निंबालकर को तीन लाख से ज्यादा मतों के अंतर से पराजित कर दिया।
उत्तर कन्नड़ लोकसभा सीट की निर्वाचन पदाधिकारी एवं जिले की उपायुक्त गंगूबाई रमेश मानाकर ने बताया कि भाजपा के उम्मीदवार हेगड़े ने कांग्रेस की डॉ.निंबालकर को 3,37,428 मतों से पराजित कर यह सीट जीती।
उन्होंने बताया कि हेगड़े को कुल 7,82,495 मत प्राप्त हुए जबकि डॉ. अंजली निंबालकर को कुल 4,45,067 मत प्राप्त हुए।
भाषा इन्दु नोमान
नोमान
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
दिल्ली हवाई अड्डे पर 72 लाख रुपये के सोने की…
13 mins agoजुनैद ने बॉलीवुड के तीनों खान की विरासत पर कहा…
14 mins agoरफी ऐट 100 : जब मोहम्मद रफी से कहा गया…
19 mins agoअज्ञात लोगों के खिलाफ भाजपा नेता रवि पर हमले की…
30 mins ago