J-K BJP Candidate 3rd list

J-K BJP Candidate 3rd list: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की एक और सूची, यहां देखें किसे कहां से मिला टिकट

J-K BJP Candidate 3rd list: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की एक और सूची, यहां देखें किसे कहां से मिला टिकट

Edited By :  
Modified Date: August 27, 2024 / 04:11 PM IST
,
Published Date: August 27, 2024 4:08 pm IST

J-K BJP Candidate 3rd list: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेजी से देखने को मिल रही है। इसी बीच जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने तीसरी सूची भी जारी कर दी है। इस लिस्ट में दूसरे चरण के 10 उम्मीदवार तो तीसरे चरण के 19 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है।

Read More: Haryana BJP Candidate 1st list: लाडवा से नायब सिंह सैनी…पानीपत ग्रामीण से महिपाल ढांडा, हरियाणा चुनाव के भाजपा ने इन नेताओं के नाम पर लगाई मुहर!

बता दें कि भाजपा इससे पहले दो और सूची जारी कर चुकी है। इस लिस्ट में दूसरे चरण के चुनाव में 10 उम्मीदवारों के नाम हैं। वहीं, तीसरे चरण के चुनाव के लिए 19 उम्मीदवार उतारे गए हैं। इनमें हब्‍बाकदल से अशोक भट, गुलाबगढ़ (अजा) से मोहम्‍मद अकरम चौधरी, रियासी से कुलदीप राज दुबे को उम्‍मीदवार बनाया गया है।

Read More: Right to Disconnect: वर्किंग आवर के बाद कर्मचारियों को फोन-मेल करने पर लगेगा जुर्माना, लागू हुआ राइट टू डिस्कनेक्ट कानून 

वहीं, श्री माता वैष्‍णो देवी से बलदेव राज शर्मा, कालाकोट-सुंदरबनी से ठाकुर रणधीर सिंह, बुधल (अजजा) से चौधरी जुल्फिकार अली, थन्‍नामंडी (अजा) से मोहम्‍मद इकबाल, सुरनकोट (अजजा) से सैयद मुश्‍ताक अहमद बुखारी, पुंछ हवेली से चौधरी अब्‍दुल गनी, मेंढर (अजजा) से मुर्तजा खान को उम्‍मीदवार बनाया गया है। बता दें कि इन सभी 10 सीटों पर दूसरे चरण में मतदान होना है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers