J-K BJP Candidate 3rd list: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेजी से देखने को मिल रही है। इसी बीच जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने तीसरी सूची भी जारी कर दी है। इस लिस्ट में दूसरे चरण के 10 उम्मीदवार तो तीसरे चरण के 19 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है।
बता दें कि भाजपा इससे पहले दो और सूची जारी कर चुकी है। इस लिस्ट में दूसरे चरण के चुनाव में 10 उम्मीदवारों के नाम हैं। वहीं, तीसरे चरण के चुनाव के लिए 19 उम्मीदवार उतारे गए हैं। इनमें हब्बाकदल से अशोक भट, गुलाबगढ़ (अजा) से मोहम्मद अकरम चौधरी, रियासी से कुलदीप राज दुबे को उम्मीदवार बनाया गया है।
वहीं, श्री माता वैष्णो देवी से बलदेव राज शर्मा, कालाकोट-सुंदरबनी से ठाकुर रणधीर सिंह, बुधल (अजजा) से चौधरी जुल्फिकार अली, थन्नामंडी (अजा) से मोहम्मद इकबाल, सुरनकोट (अजजा) से सैयद मुश्ताक अहमद बुखारी, पुंछ हवेली से चौधरी अब्दुल गनी, मेंढर (अजजा) से मुर्तजा खान को उम्मीदवार बनाया गया है। बता दें कि इन सभी 10 सीटों पर दूसरे चरण में मतदान होना है।
दिल्ली हवाई अड्डे पर 467 ग्राम सोना जब्त
1 hour ago