नयी दिल्ली, 20 दिसंबर (भाषा) कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ने शुक्रवार को कहा कि बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का नकाब उतर गया है क्योंकि अब यह बात खुलकर सामने आ गई है कि सत्तारूढ़ दल संविधान निर्माता के बारे में क्या भावना रखता है।
उन्होंने कहा कि इस मामले पर पूरी पार्टी को माफी मांगनी चाहिए।
पायलट ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि संसद भवन के मकर द्वार पर बृहस्पतिवार को जो कुछ हुआ वो भाजपा का एक नाटक था ताकि शाह के बयान से ध्यान भटकाया जा सके।
उनका कहना था कि धक्का-मुक्की की कथित घटना का वीडियो फुटेज जारी नहीं किया जा रहा है क्योंकि सारी सच्चाई सामने आ जाएगी।
पायलट ने कहा कि अब भाजपा के चेहरे से नकाब उतर चुका है तथा यह बात सामने आ चुकी है कि सत्तारूढ़ पार्टी की बाबासाहेब के बारे में क्या भावना है।
उन्होंने दावा किया कि भाजपा द्वारा आंबेडकर के अपमान से पूरे देश में आक्रोश है।
भाषा हक हक अविनाश
अविनाश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
शाह की टिप्पणी के बाद भाजपा का नकाब उतर चुका…
23 mins ago