नयी दिल्ली, तीन अक्टूबर (भाषा) कांग्रेस सांसद सप्तगिरि उलाका ने बृहस्पतिवार को कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का ‘हिंदू-मुस्लिम कार्ड’ नहीं चलने वाला है क्योंकि अब लोग समझ चुके हैं कि यह पार्टी चुनाव के समय वोट के लिए यह सब करती है।
पार्टी के झारखंड मामलों के सह-प्रभारी उलाका ने ‘पीटीआई-भाषा’ के साथ बातचीत में यह उम्मीद जताई कि कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के गठबंधन की सरकार फिर बनेगी।
झारखंड में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने की संभावना है। उलाका ने दावा किया कि भाजपा के शीर्ष नेताओं से लेकर स्थानीय नेता तक ध्रुवीकरण करने के प्रयास में हैं, लेकिन वो सफल नहीं होने वाले हैं।
उनका कहना था, ‘‘लोग भाजपा को समझ गए हैं। इनके ‘हिंदू-मुस्लिम कार्ड’ का कोई असर नहीं होगा। पिछले चुनाव में गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) और नागरिकता (संशोधन) कानून (सीएए) का मुद्दा खूब उठाया, लेकिन नहीं चला। इस बार भी भाजपा को कोई सफलता नहीं मिलेगी।’’
उलाका ने कहा, ‘‘भाजपा के लोग झारखंड में हिंदू-मुस्लिम करते हैं और जम्मू-कश्मीर में ईद एवं मुहर्रम पर मुफ्त गैस सिलेंडर का वादा करते हैं। जनता समझ चुकी है कि भाजपा चुनाव के समय यह सब करती है।’’
ओडिशा के कोरापुट से लोकसभा सदस्य ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेने की गिरफ्तारी तथा ‘इंडिया’ गठबंधन’ के घटक दलों को तोड़ने का प्रयास, कुछ ऐसे कारक हैं जिनसे सत्तारूढ़ गठबंधन के प्रति जनता में सहानुभूति है।
उन्होंने यह भी कहा, ‘‘मुझे लगता है कि झारखंड में हमारी सरकार के काम और योजनाओं का जमीन पर असर है। हम लोग इस चुनाव में अच्छा करेंगे और नतीजे हैरान करने वाले होंगे।’’
भाषा हक हक संतोष
संतोष
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)