नई दिल्लीः चलिए अब नजर डालते हैं देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरों पर
Today News and Live Updates 20 October 2024 : दिल्ली प्रदूषण | दिल्ली की सीएम आतिशी ने कहा, “… सिर्फ वायु प्रदूषण ही नहीं, बल्कि पिछले कुछ दिनों में यमुना नदी में भी प्रदूषण बढ़ रहा है… दिल्ली के वायु और जल प्रदूषण में वृद्धि का मुख्य कारण भाजपा की सस्ती राजनीति है… पंजाब में आप सरकार ने पराली जलाने की घटनाओं को कम करने के लिए दो साल तक अथक प्रयास किए हैं… पिछले साल पंजाब में पराली जलाने की घटनाएं घटकर आधी रह गई… हरियाणा के आंकड़ों पर नजर डालें तो खेतों में आग लगने की घटनाओं में 23% की वृद्धि हुई है। यूपी में खेतों में आग लगने की घटनाओं में 70% की वृद्धि हुई है… भाजपा दिल्ली के लोगों के साथ सस्ती राजनीति कर रही है… अगर हम आनंद विहार की बसों को देखें, जहां सबसे ज्यादा AQI दर्ज किया गया है, तो दिल्ली की सभी बसें CNG या बिजली से चलती हैं। लेकिन अगर हम यूपी और हरियाणा से आने वाली बसों को देखें, तो वे डीजल से चलती हैं। आनंद विहार क्षेत्र में प्रदूषण का एक महत्वपूर्ण कारण यूपी से आने वाली हजारों डीजल से चलने वाली बसें हैं… हरियाणा और यूपी सरकारें अपने बेड़े में CNG और इलेक्ट्रिक बसें क्यों नहीं शामिल कर सकतीं?… NCR में 3800 ईंट भट्टे हैं, जो दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में बहुत बड़ा योगदान देते हैं…”
#WATCH | Delhi Pollution | Delhi CM Atishi says, “… Not just air pollution, but pollution in Yamuna river is also increasing over the last few days… The main reason for the rise in Delhi’s air and water pollution is BJP’s cheap politics… The AAP government in Punjab has… pic.twitter.com/b42RunFenj
— ANI (@ANI) October 20, 2024
वाराणसी दौरे पर पीएम मोदीः Today News and Live Updates 20 October 2024 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर करीब दोपहर 1:45 बजे काशी पहुंचेंगे। यहीं से काशी और देश को 6,611.18 करोड़ की 23 विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। इनमें काशी की 380.13 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और 2874.17 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है। सिगरा स्टेडियम के दूसरे और तीसरे चरण के निर्माण कार्यों का लोकार्पण भी होगा। इस स्टेडियम में 27 में से 22 ओलंपिक खेलों के लिए तैयारी, प्रशिक्षण और प्रतियोगिताओं के आयोजन की सुविधा है। पीएम मोदी रविवार को बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से हरिहरपुर स्थित आरजे शंकरा नेत्र चिकित्सालय का लोकार्पण करेंगे। साथ ही कांचीकामकोटि पीठ के शंकराचार्य शंकर विजयेंद्र सरस्वती की मौजूदगी में प्रधानमंत्री प्रबुद्धजनाें से संवाद भी करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री अपराह्न चार बजे सिगरा स्टेडियम पहुंचेंगे। स्टेडियम से ही देश की 23 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
विमानों को धमकी, गृह मंत्रालय ने रिपोर्ट मांगीः Today News and Live Updates 20 October 2024 देशभर में 24 घंटे के भीतर भारतीय विमानन कंपनियों की 30 से अधिक उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद अफरा-तफरी मच गई। इनमें विस्तारा, एअर इंडिया, इंडिगो, अकासा एयर, विस्तारा, स्पाइसजेट, स्टार एयर और एलायंस एयर की घरेलू व अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शामिल हैं। लगातार बढ़ रहे धमकियों को देखते हुए केंद्र सरकार इस मामले में शक्त होती हुई दिख रही है। हालांकि इन झूठी धमकियों से एयरलाइंस को भी करोड़ो के नुकसान का सामना करना पड़ता है। बता दें कि लगातार मिल रहे धमकियों के मद्देनजर गृह मंत्रालय ने हवाईअड्डों पर एहतियातन सतर्कता बढ़ा दी है। इसके साथ ही इन झूठी धमकियों की रिपोर्ट मांगी है।
राजस्थान में दर्दनाक हादसाः धौलपुर में नेशनल हाईवे-11बी पर तेज रफ्तार बस ने टेंपो को टक्कर मार दी है। हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि बस का ड्राइवर घायल हो गया। उसे धौलपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, सभी लोग शादी समारोह से लौट रहे थे। मरने वालों में 8 बच्चे बताए जा रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी डेड बॉडी को बाड़ी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया। हादसा शनिवार रात करीब 11 बजे बाड़ी उपखंड में हुआ।
भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट का आखिरी दिनः भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। रविवार को मुकाबले का पांचवां और आखिरी दिन है। फिलहाल, बेंगलुरु में बारिश हो रही है और मैदान को कवर किया गया है। न्यूजीलैंड को जीत के लिए 107 रन बनाने हैं, जबकि टीम इंडिया को 10 विकेट की जरूरत है। ऐसे में भारतीय टीम की उम्मीदें गेंदबाजों पर टिकी हैं। शनिवार को मैच के चौथे दिन भारत दूसरी पारी में 462 रन पर ऑलआउट हो गया। इस दिन का खेल बारिश के कारण तय समय से 20 मिनट पहले समाप्त कर दिया गया। न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में केवल 4 बॉल फेंके गए थे, तभी खराब रोशनी के कारण खेल रोक दिया गया। इसके कुछ देर बाद बारिश शुरू हो गई और स्टंप्स की घोषणा कर दी गई। कीवी टीम का स्कोर 0/0 है।
मौसम का हालः शभर में सर्दी का मौसम आगे बढ़ने लगा है। दक्षिण पश्चिम मानसून विदा हो चुका है और उत्तर पूर्वी मानसून एक्टिव हो चुका है। मौसम की दोनों परिस्थतियों में देश में मिला जुला मौसम देखने को मिल रहा है। एक ओर जहां दक्षिण भारत के राज्यों में भारी बारिश हो रही है, तूफानी हवाएं चल रही हैं। वहीं उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप बढ़ने लगा है। सुबह-शाम की गुलाबी ठंड बढ़ने लगी है। वहीं राजधानी दिल्ली में स्मॉग बढ़ने लगा है, जिससे लोगों को ठंड के साथ उमस भी परेशान कर रही है। राजधानी में जहां सुबह-शाम ठंड है, वहीं दिन में धूप निकलने से तापमान बढ़ जाता है। मौसम विभाग ने आज भी 7 राज्यों में भारी बारिश होने का अलर्ट दिया है। वहीं उत्तर भारत में इस हफ्ते दिन के तापमान में गिरावट आने की संभावना जताई है।
हिंदी सीखने पर मेरा मजाक उड़ाया गया: सीतारमण
2 hours ago