BJP workers protest with cows

पशुपालन मंत्री के इस बयान के बाद मचा बवाल, गायों को लेकर सड़कों पर उतरे भाजपा कार्यकर्ता

BJP workers protest with cows in Karnataka नई कांग्रेस सरकार के मंत्री के. वेंकटेश के गोहत्या को लेकर दिए बयान पर बवाल छिड़ा

Edited By :   Modified Date:  June 6, 2023 / 12:42 PM IST, Published Date : June 6, 2023/12:38 pm IST

BJP workers protest with cows in Karnataka : कर्नाटक। कर्नाटक में कांग्रेस सरकार के सत्‍ता में आने के बाद से मंत्र‍ियों के एक बाद एक आ रहे बयानों से राजनीत‍ि गरमा गई है। नई कांग्रेस सरकार के मंत्री के. वेंकटेश के गोहत्या को लेकर दिए बयान पर बवाल छिड़ गया है। के. वेंकटेश ने पिछले सप्ताह कहा था कि यदि भैंसों को काटा जा सकता है तो फिर गायों को क्यों नहीं? वेंकटेश के इस बयान के खिलाफ भाजपा सड़कों पर उतर आई है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को बेंगलुरु की सड़कों पर गायों को लेकर आंदोलन किया।

Read more: Operation Blue Star: ऑपरेशन ब्लूस्टार की 39वीं बरसी आज, स्वर्ण मंदिर में गूंजे खालिस्तानी नारे, लोगों के हाथों में दिखें भिंडरावाले के पोस्टर…

BJP workers protest with cows in Karnataka : दरअसल बीते दिनों पशुपालन मंत्री के. वेंकटेश ने पशुवध रोकथाम और पशु संरक्षण अधिनियम को वापस लेने को लेकर शन‍िवार को द‍िए बयान से स‍ियासत को गर्म कर द‍िया है। के. वेंकटेशन ने यह बयान देकर नया व‍िवाद खड़ा कर द‍िया है। उन्होंने कहा कि ‘अगर भैंस और बैल काटे जा सकते हैं तो गाय का वध क्यों नहीं किया जा सकता।’ इस बयान के बाद मुख्य व‍िपक्षी दल भाजपा कांग्रेस पर हमलावर हो गया है और उस पर तुष्‍टीकरण की राजनीत‍ि करने का आरोप लगा रहा है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें