BJP Will Remove Bhajan Lal Sharma? इस राज्य के सीएम की छुट्टी करेगी भाजपा? 2023 विधानसभा चुनाव में जीत के बाद मिली थी कुर्सी, प्रदेश प्रभारी ने मीडिया के सामने कही बड़ी बात

BJP Will Remove Bhajan Lal Sharma as CM? इस राज्य के सीएम की छुट्टी करेगी भाजपा? 2023 विधानसभा चुनाव में जीत के बाद मिली थी कुर्सी

  •  
  • Publish Date - August 25, 2024 / 12:32 PM IST,
    Updated On - August 25, 2024 / 12:32 PM IST

जयपुर: BJP Will Remove Bhajan Lal Sharma as CM? लोकसभा चुनाव 2024 के बाद से सभी राज्यों के सीएम एक्शन मोड पर काम कर रहे हैं। लेकिन हाल ही में हुए 2023 में तीन राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में जीत के बाद राजस्थान की सत्ता संभाल रहे भजनलाल शर्मा कुछ खास नहीं कर पा रहे हे। भजनलाल शर्मा के कामकाज को देखते हुए अब सियासी गलियारों में सवाल उठने लगे हैं कि भजन लाल शर्मा की जल्द ही सीएम पद से छुट्टी होने वाली है। वहीं, अब भाजपा के प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल ने एक बयान से कयासों पर विराम लगा दिया है।

Read More: Swami Atmanand School Recruitment 2024: स्वामी आत्मानंद स्कूल में शिक्षक सहित अन्य पदों पर निकली बंपर भर्ती, स्नातक पास युवा 6 सितंबर तक कर सकेंगे आवेदन

BJP Will Remove Bhajan Lal Sharma as CM? भाजपा के प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि राजस्थान में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में ही उपचुनाव लड़ा जाएगा। राधा मोहन दास अग्रवाल ने कहा कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी की कमजोरी हमारी कुछ गलती और कमियों के कारण थी, जिसे अब दूर कर लिया गया है। राजस्थान में उपचुनाव सीएम भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा। अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश बीजेपी सारी सीटें जीतकर दिखाएगी।

Read More: Krishna Janmashtami Wishes 2024: “राधा की कृपा और कृष्ण का प्यार, मुबारक हो जन्माष्टमी का त्योहार”, कृष्ण जन्मोत्सव पर भेजें ये शुभकामना संदेश 

वहीं दूसरी ओर भाजपा की सदस्यता अभियान कार्यशाला के दौरान पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के बीच में उठकर चले जाने पर अग्रवाल ने नाराजगी जताई, जिससे राठौड़ समर्थकों ने सोशल मीडिया पर आक्रोश व्यक्त किया। जबकि कांग्रेस कार्यकर्ता इसलिए नाराज है कि देश के पहले पीएम पं. जवाहर लाल नेहरू औऱ पूर्व पीएम राजीव गांधी के बारे में विवादित टिप्पणी की है। राजस्थान में जगह-जगह राधा मोहन अग्रवार का पुलता फूंका गया है। हालांकि, राजेंद्र राठौड़ ने समर्थकों मनाने की कोशिश की है।

Read More: Amit Shah CG Visit Update : मादक पदार्थों की तस्करी पर लगेगी लगाम, केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने किया NCB दफ्तर का उद्घाटन

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो