BJP will not be allowed to hijack the word 'Hindu', the leader's big state

भाजपा को ‘हिंदू’ शब्द को हाईजैक करने की अनुमति नहीं दी जाएगी, नेता का बड़ा बयान

भाजपा को ‘‘हिंदू’’ शब्द को हाईजैक करने की अनुमति नहीं दी जाएगी : हरीश रावत BJP will not be allowed to hijack the word 'Hindu', the leader's big statement

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:09 PM IST, Published Date : August 22, 2021/3:37 pm IST

hijack the word ‘Hindu’ देहरादून, 22 अगस्त (भाषा) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा है कि वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को ‘‘हिंदू’’ शब्द को हाईजैक करने की अनुमति नहीं देंगे।

पढ़ें- अब एक और हॉट एक्ट्रेस का MMS लीक, तेजी से वायरल हो रहा वीडियो

रावत ने शनिवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘भाजपा ने हिंदू धर्म को इसके मूल तत्वों से दूर कर दिया है और इसे हिंदुत्व तक सीमित कर दिया है। हम अपने मूल्यों में हिंदू हैं। हम सनातन धर्म में विश्वास करते हैं। हम हिंदू शब्द को हाईजैक नहीं करने देंगे।’’

पढ़ें- गजब का जुगाड़, व्हीलचेयर को बना दिया बाइक.. आनंद महिंद्रा ने वीडियो शेयर कर कहा ‘मुझे खुशी मिलेगी’ जब.. 

अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के महासचिव और उत्तराखंड के लिए पार्टी की प्रचार समिति के प्रमुख ने कहा, ‘‘हिंदू होने के नाते हम वसुधैव कुटुंबकम, सर्वधर्म समभाव में विश्वास करते हैं लेकिन भाजपा सर्व धर्म झगड़ा भाव में विश्वास करती है।’’

पढ़ें- सांसद छाया वर्मा और किरणमयी नायक सहित कई महिला जनप्रतिनिधियों ने सीएम बघेल को राखी बांधी

रावत ने घोषणा की कि पार्टी अगले महीने परिवर्तन यात्रा की शुरुआत करेगी ताकि राज्य के लोगों को केंद्र एवं प्रदेश में भाजपा नेतृत्व वाली सरकारों की ‘‘विफलताओं’’ से अवगत कराया जा सके।

पढ़ें- अगर मां का दूध पिया है, तो कुछ दिन तालिबान में गुजारो.. देश विरोधी नारे लगाने वालों पर इस नेता का तंज

उन्होंने कहा कि परिवर्तन यात्रा का उद्देश्य लोगों को यह बताना है कि राज्य में सरकार में बदलाव की जरूरत क्यों है ताकि इसे आर्थिक रूप से मजबूत बनाया जा सके और ‘‘उत्तराखंडियत’’ को बरकरार रखा जा सके।

 

 

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)