BJP Planning for Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए इसी महीने 160 सीटों के उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करेगी भाजपा! छत्तीसगढ़ सहित इन राज्यों की सीटें शामिल | BJP will announce candidates for 160 Lok sabha seats in January

BJP Planning for Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए इसी महीने 160 सीटों के उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करेगी भाजपा! छत्तीसगढ़ सहित इन राज्यों की सीटें शामिल

BJP Planning for Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए इसी महीने 160 सीटों के उम्मदवारों के नाम का ऐलान करेगी भाजपा!

Edited By :  
Modified Date: January 7, 2024 / 01:35 PM IST
,
Published Date: January 7, 2024 1:17 pm IST

नई दिल्ली: BJP Planning for Lok Sabha Election 2024 तीन राज्यों में हुई विधानसभा में मिली प्रचंड जीत के बाद अब देश की सत्ताधारी पार्टी भाजपा लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। लोकसभा चुनाव में जीत तय करने के मद्देनजर भाजपा आलाकमान लगातार कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रही है। लेकिन इन सब के बीच एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा कई राज्यों में इसी महीने अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर सकती है।

Read More: India News Today 07 January Live Update : आज रायपुर और राजिम दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल

BJP Planning for Lok Sabha Election 2024 मिली जानकारी के अनुसार भाजपा हाईकमान ने तय किया है कि देश की 160 लोकसभा सीटों पर जनवरी माह में ही उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि भाजपा ने ये फैसला उन राज्यों के लिए लिया जहां उनकी राह कठीन है। इनमें ज्यादातर सीटें पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, ओडिशा और तमिलनाडु, बिहार की हैं। वहीं, भाजपा ने मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के लिए खास प्लान बनाया है।

Read More: Balod Crime News : मां की हत्या और पत्नी-बच्चे पर हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, वारदात के बाद इलाके में फैली सनसनी

गौरतलब है कि हाल ही में सूत्रों के हवाले खबर सामने आई थी कि भाजपा हाईकमान ने छत्तीसगढ़ के मंत्रियों को निर्देश दे दिया है कि 100 दिन के भीतर मोदी की गारंटी को पूरा करें। इसके साथ ही ये भी कहा गया है कि कोई भी मंत्री अपने घर से काम नहीं करेगा, सभी को ऑफिस आकर काम करना होगा। मंत्रियों को ये भी निर्देश दिया गया कि जनता की समस्याओं को सुनकर त्वरित समाधान करें।

Read More: Anganwadi Worker News: नौकरी से निकाले गए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को फिर मिलेगी नौकरी, मुख्यमंत्री ने ले लिया बड़ा फैसला

गौरतलब है कि ये पहली बार नहीं है जब भाजपा ने चुनाव के ऐलान से पहले अपने उम्मीदवारों की घोषणा करेगी। इससे पहले छत्तीसगढ़ चुनाव में भी यही मॉडल देखा गया था। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भाजपा ने चुनावी घोषणा से पहले ही अपने 21 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया था, जहां बड़ा बदलाव भी देखने को ​मिला। कांग्रेस ने भी यही फॉर्मूला कर्नाटक विधानसभा चुनाव में अपनाया था और नतीजे भी पक्ष में आए।

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers