नयी दिल्ली, 27 मार्च (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने स्वतंत्रता सेनानी और तमिलनाडु स्थित शिवगंगा की रानी रही वेलु नाच्चियार को श्रद्धांजलि देने के लिए 29 मार्च को एक व्यापक कार्यक्रम आयोजित करने का फैसला किया है।
नाच्चियार को अंग्रेजों के खिलाफ युद्ध छेड़ने वाली पहली महिला शासक के रूप में जाना जाता है।
यह कार्यक्रम विभिन्न क्षेत्रों में देश भर की नामचीन हस्तियों को श्रद्धांजलि देने के भाजपा के प्रयासों का हिस्सा है।
पार्टी सूत्रों ने बताया कि यहां भाजपा के ‘महिला मोर्चा’ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उन्हें नाट्य श्रद्धांजलि दी जाएगी और एक ई-कॉफी टेबल बुक का विमोचन भी किया जाएगा।
नाच्चियार तमिलनाडु से हैं, इसलिए इस कार्यक्रम को राज्य में अपनी पहुंच का विस्तार करने के भाजपा के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है। तमिलनाडु में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं।
तमिलनाडु की सत्ताधारी द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) पिछले कुछ समय से दक्षिण राज्यों में परिसीमन और हिंदी थोपने के प्रयास के मुद्दों पर भाजपा-नीत केंद्र सरकार पर हमलावर है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कई मौकों पर 18वीं सदी की रानी नाच्चियार की प्रशंसा की है और उन्हें ब्रिटिश शासन के खिलाफ लड़ने वाली प्रेरणादायी हस्तियों में शामिल बताया है।
भाषा ब्रजेन्द्र
ब्रजेन्द्र सुरेश
सुरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)