जयपुर, 18 जनवरी (भाषा) राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को आरोप लगाया कि प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (भाजरा) सरकार महिला शिक्षा का गला घोंट रही है।
गहलोत ने सरकार द्वारा बालिका विद्यालयों को बंद किए जाने संबंधी एक खबर साझा करते हुए ‘एक्स’ पर कहा, “कालीबाई भील की धरती राजस्थान में महिला शिक्षा का गला घोंट रही है भाजपा।”
कांग्रेस नेता ने कहा, “अच्छी नामांकन संख्या वाले विद्यालयों को बंद करना भाजपा की महिला शिक्षा पर ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ है। इनका छिपा हुआ एजेंडा सामने आ रहा है, ये नहीं चाहते कि लड़कियां पढ़ें लिखें और आगे बढ़ें।”
उन्होंने कहा, “हमारी सरकार ने बालिकाओं के स्कूल छोड़ने की दर को कम से कम करने के लिए कम नामांकन होने पर भी विद्यालयों को सक्रिय रखा ताकि एक भी बच्ची को पढ़ाई न छोड़नी पड़े। हमने नीति बनाई कि जिन विद्यालयों में 11वीं और 12वीं कक्षा में बालिकाओं का नामांकन 500 से अधिक होगा, वहां कॉलेज खोल दिया जाएगा। हमारा प्रयास था कि बालिकाओं को पढ़ाई के अधिक से अधिक मौके दिए जाएं।”
पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया, “भाजपा की अदूरदर्शी नीतियां राजस्थान को पीछे धकेल रही हैं, जिसका खामियाजा उन बच्चियों को भुगतना पड़ रहा है जिनके शिक्षा के केन्द्रों पर ताला लगाया जा रहा है।”
भाषा पृथ्वी जितेंद्र
जितेंद्र
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Budget 2025 : नए आयकर विधेयक को लेकर मोदी सरकार…
27 mins ago