BJP stay many decades, Rahul Gandhi doesn't realise it: Prashant Kishor

‘मोदी युग के अंत का इंतजार करना राहुल गांधी की गलती, दशकों तक राज करेगी BJP’: प्रशांत किशोर

मोदी युग के अंत का इंतजार करना राहुल गांधी की गलती! BJP stay many decades, Rahul Gandhi doesn't realise it: Prashant Kishor

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:51 PM IST
,
Published Date: October 28, 2021 10:00 pm IST

नई दिल्ली:  Rahul Gandhi doesn’t realise कई राज्यों में आगामी दिनों में विधानसभा चुनाव होना है और साल 2024 में लोकसभा चुनाव होना है। विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 10 साल से विपक्ष में बैठी कांग्रेस पार्टी सक्रीय हो गई है। कांग्रेस नेताओं की सक्रियता से सत्ता में वापसी की छटपटाहट साफ दिखाई दे रही है। लेकिन चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कांग्रेस की चिंता बढ़ा देने वाली बात कही है। बता दें कि प्रशांत किशोर ने हाल ही में पश्चिम बंगाल चुनाव में सीएम ममता बनर्जी के लिए रणनीति तय की थी।

Read More: सुपरस्टार रजनीकांत अस्पताल में भर्ती, अस्पताल प्रबंधन ने उनके स्वास्थ्य को लेकर दी ये जानकारी

Rahul Gandhi doesn’t realise दरअसल प्रशांत किशोर हाल ही में गोव का दौरा किया था, इस दौरान उन्होंने एक मीडिया संस्थान से बात करते हुए बड़ा बयान दिया है। प्रशांत किशोर ने कहा है कि भारतीय राजनीति में अगले कई दशकों तक बीजेपी का दबदबा रहने वाला है और मोदी युग के अंत का इंतजार करना कांग्रेस नेता राहुल गांधी की गलती है। हालांकि, खबरें यह भी आईं कि प्रशांत किशोर कांग्रेस जॉइन कर सकते हैं। दशकों तक बीजेपी के दबदबे की भविष्यवाणी करने के साथ ही प्रशांत किशोर ने राहुल गांधी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वह संभवतः किसी वहम में हैं कि बीजेपी सिर्फ मोदी लहर तक ही सत्ता मे रहने वाली है।

Read More: शासकीय कर्मचारियों को साधने में जुटी कांग्रेस, प्रियंका बोली – बहुत जल्‍द होगी कोई बड़ी घोषणा

प्रशांत किशोर ने गोवा के म्यूजियम में एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘बीजेपी चाहे जीते या हारे, लेकिन वह भारतीय राजनीति के केंद्र में रहेगी। ठीक वैसे ही जैसे कांग्रेस के 40 साल थे। बीजेपी कहीं नहीं जा रही। एक बार आप भारत में 30 फीसदी वोट पा लेते हैं तो आप इतनी जल्दी कहीं नहीं जा रहे। इसलिए इस चक्रव्यूह में कभी न फंसे कि लोग गुस्सा हो रहे हैं और वे मोदी को उखाड़ फेकेंगे। हो सकता है लोग मोदी को हटा दें, लेकिन बीजेपी फिर भी कहीं नहीं जा रही। आपके अगले कई दशकों तक बीजेपी का सामना करना पड़ेगा।’

Read More: Ghum Hai…की इस बोल्ड बाला की टॉपलेस तस्वीरों ने मचाई सनसनी, एक बार तो नहाते हुए शेयर की थी फोटो

प्रशांत किशोर यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा, ‘राहुल गांधी के साथ यही समस्या है। संभवतः, वह सोचते हैं कि यह कुछ समय की बात है, जब तक लोग मोदी को सत्ता से बेदखल न कर दें। यह नहीं होने वाला।’ प्रशांत किशोर ने कहा, ‘जब तक आप मोदी की ताकत समझ नहीं लेते और उनकी मजबूती को मान नहीं लेते, तब तक आप उनका सामना नहीं कर पाएंगे। मुझे जो समस्या दिखती है वह यह है कि लोग मोदी की ताकतों को समझने में ज्यादा समय नहीं दे रहे, वे ये नहीं समझ रहे कि मोदी इतने पॉप्युलर कैसे हो रहे हैं। अगर आपको यह पता होगा, तब ही आप उनका सामना कर सकेंगे।’

Read More: इनकम टैक्स अधिकारी बनकर समाजसेवी संस्था से 30 लाख रुपए की ठगी, पुलिस ने शुरू की जांच

Follow Us

Follow us on your favorite platform: